Rat seen on sleeper coach berth, woman made video, people enjoyed railways – News18 हिंदी
[ad_1]
गुलशन कश्यप/जमुई: भारतीय रेल वंदे भारत, अमृत भारत, तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम क्वालिटी की ट्रेनों को चला रही है. लेकिन अभी भी कई ट्रेनों की हालत बिल्कुल खस्ताहाल है. जब यात्री उन ट्रेनों में यात्रा कर रहे होते हैं, तो उन्हें कभी-कभार अजीबोगरीब हालात का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे ही एक शख्स ने बिहार से होकर गुजर रही एक ट्रेन में यात्रा के दौरान कोच की हालत का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद यूजर अब जमकर इस बात के मजे ले रहे हैं. दरअसल, किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस की जर्जर हालत को लेकर जब एक यूजर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया तो यूजर ने जमकर उस बात के मजे लिए.
दरअसल, यह वाक्या गाड़ी संख्या-15027 मौर्य एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले एक शख्स के साथ हुआ. उस शख्स ने ट्रेन की बोगी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरा एक दोस्त गाड़ी संख्या-15027 मौर्य एक्सप्रेस में कल यात्रा कर रहा था. ट्रेन के कोच की हालत बहुत ही खराब थी. बोगी में हवा आ रही थी. सभी नट बोल्ट ढीले थे और दीवारें कई जगह से टूटी हुई थी. यह ट्रेन बस भगवान भरोसे चल रही है’. इसके बाद यूजर्स ने जमकर उसके मजे लेना शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा की खैर मनाइए कि रेलवे हवा के लिए अतिरिक्त पैसे चार्ज नहीं कर रही है. वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ट्रेन चल रही है, क्या यह काफी नहीं है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद अब तक 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
सीट के नीचे बैठा था मोटा चूहा
ट्रेन में यात्रा कर रहे युवक के पोस्ट पर एक अन्य युवक ने भी कमेंट किया. इस युवक ने मौर्य एक्सप्रेस का ही एक और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ दिनों पहले मैं भी मौर्य एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में सफर कर रहा था. इस दौरान सीट के नीचे एक मोटा चूहा दिखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीट के ठीक नीचे एक चूहा पानी की बोतल को काट रहा है. वहां बैठे लोगों ने उसका वीडियो बनाया है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:55 IST
[ad_2]
Source link