ratan tata love story remain incomplete due to indo china war he himself told about this in an interview


Ratan Tata’s Incomplete Love Story: कल यानी 9 अक्टूबर को भारत के जानेमाने उद्योगपति टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का देर रात निधन हो गया. 86 साल के रतन टाटा को खराब सेहत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल भर्ती करवाया गया था. जहां उन्होंने ने अपनी आखिरी सांस ली. रतन टाटा को न सिर्फ उद्योग जगत में बल्कि मानवता के लिए किए गए कामों के लिए भी याद किया जाता है. 

रतन टाटा ने पूरी जिंदगी शादी नहीं की थी. लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा मौका आया था, जब वह शादी करने के बेहद करीब थे. उन्हें एक लड़की से मोहब्बत थी और उससे उनकी शादी होने वाली थी. लेकिन तभी उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया. उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई. खुद रतन टाटा ने बताया था कि क्यों उनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई थी. 

अमेरिका में हुआ था एक लड़की से प्यार

रतन टाटा को पूरी दुनिया में एक सफतम उद्योगपति के तौर पर याद रखा जाएगा. टाटा ग्रुप को रतन टाटा ने अपनी मेहनत से नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया. जहां रतन टाटा को उद्योगपति के तौर पर सभी ने जाना. लेकिन पर्सनल तौर पर बहुत से लोग रतन टाटा को नहीं जान पाए. रतन टाटा ने पूरी उम्र शादी क्यों नहीं की इस बात के पीछे भी एक गहरी वजह रही. इसके बारे में उन्होंने साल 1997 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बताया. 

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के लिए अभी से बुक कराएं टिकट, ऐसे मिलेगी कंफर्म टिकट

रतन टाटा ने सिमी ग्रेवाल से इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि 1960 के दशक में वह अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद वहीं नौकरी करने रहे थे. उसी दौरान वह किसी लड़की से मिले जिससे उन्हें प्यार हो गय. वह उस लड़की से शादी करने वाले थे. लेकिन तभी उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने उनको भारत वापस बुला लिया.

यह भी पढ़ें: अपने आधार कार्ड से परिवार के सदस्यों का आधार कैसे लिंक कर सकते हैं आप? ये रहा प्रोसेस

भारत-चीन युद्ध ने नहीं पूरी होने दी मोहब्बत

रतन टाटा की परवरिश उनकी दादी ने की थी और वह अपनी दादी के बेहद करीब थे. यही वजह थी कि जब उनकी दादी ने उन्हें भारत वापस आने के लिए कहा था, वह उन्हें मना नहीं कर सके. इसके बाद रतन टाटा को लगा कि वह जिस लड़की से प्यार करते हैं, वह भी भारत आ जाएगी और दोनों शादी कर लेंगे.

लेकिन इसी बीच साल 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हो गया. इस वजह से उस लड़की के मां-बाप ने अपनी बेटी को भारत नहीं भेजा. और अपनी दादी की वजह से रतन टाटा वापस अमेरिका नहीं जा सके. यही कारण था कि उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

यह भी पढ़ें: कहीं आपके गैस सिलेंडर का पाइप भी तो नहीं है एक्सपायर? ऐसे तुरंत करें चेक

 

 



Source link

x