Ratan Tata Manmohan Singh Sharda Sinha Ustad Rashid Khan Pankaj Udhas shyam benegal and many more list of Celebrities and Famous Personalities We Lost in 2024
साल 2024 की शुरुआत को कुछ ही दिन बीते थे कि हिंदी भाषा के जाने-माने कवि और प्रख्यात साहित्यकार पंडित हरीराम द्विवेदी ने 8 जनवरी के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. 87 साल के पंडित हरीराम काफी समय से बीमार चल रहे थे.
भारतीय पारंपरिक संगीत के पुरोधा उस्ताद राशिद खान ने 9 जनवरी के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली थी.
दिग्गज क्लासिकल सिंगर और पद्म विभूषण से सम्मानित प्रभा अत्रे ने 13 जनवरी के दिन यह दुनिया छोड़ दी थी. किराना घराने से ताल्लुक रखने वाली प्रभा का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था.
उस्ताद राशिद खान के गम से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा 14 जनवरी के दिन इस फानी दुनिया को अलविदा कह गए. वह गले के कैंसर से जूझ रहे थे.
बंगाली और हिंदी फिल्मी दुनिया की जानी-मानी कलाकार लीला मजूमदार ने 27 जनवरी 2024 के दिन इस दुनिया को छोड़ दिया था. वह 65 साल की थीं.
देश की पहली ओरल गर्भनिरोधक दवा ‘सहेली’ बनाने वाले डॉ. नित्या आनंद ने 27 जनवरी के दिन इस दुनिया से रुख्सत ली. वह 99 साल के थे. उन्होंने लखनऊ के एसजीपीजीआईएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली.
हिंदी और मैथिली भाषा की नामचीन लेखिका उषा किरण खान ने 11 फरवरी के दिन इस दुनिया से रुख्सत ली. वह बतौर अकैडमिक हिस्ट्रोरियन भी काफी मशहूर रहीं. वह 78 वर्ष की थीं.
आमिर खान की फिल्म दंगल में अपना धाकड़ अंदाज दिखाने वाली सुहानी भटनागर 14 फरवरी के दिन इस दुनिया से रुख्सत हो गई थीं. महज 19 साल की सुहानी काफी समय से बीमार थीं.
दिगम्बर जैन समुदाय के जाने-माने संत आचार्य विद्यासागर महाराज ने 18 फरवरी के दिन इस संसार को अलविदा कह दिया. वह 77 साल के थे. आचार्य विद्यासागर ने तीन दिन के संलेखना के बाद अंतिम सांस ली थी.
रेडियो पर अपनी आवाज से हर किसी को दीवाना बनाने वाले अमीन सयानी भी 2024 में हमें अलविदा कह गए. 20 फरवरी को हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया.
टीवी की दुनिया के मशहूर कलाकार रितुराज सिंह भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से इस दुनिया से कूच कर गए. उन्होंने 20 फरवरी के दिन अंतिम सांस ली.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के जाने-माने नेता मनोहर जोशी ने 23 फरवरी के दिन इस दुनिया में अंतिम सांस ली. वह 86 साल के थे.
साल 2024 में फरवरी का महीना बेहद दुखदायी रहा था. सुहानी भटनागर, अमीन सयानी और रितुराज सिंह के बाद पंकज उधास ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पैनक्रियाज कैंसर से जूझ रहे पंकज उधास ने 26 फरवरी के दिन अंतिम सांस ली.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन 13 मई को नई दिल्ली में हुआ. वह 72 वर्ष के थे. सुशील कुमार मोदी काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे.
हिंदी भाषा की जानी-मानी लेखिका और पद्मश्री अवॉर्डी मालती जोशी ने 15 मई 2024 के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. वह 90 साल की थीं.
मीडिया दिग्गज और इनाडू ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव भी 2024 में ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए. उनका निधन 8 जून को हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ. वह 87 वर्ष के थे.
देश के जाने-माने क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ ने 31 जुलाई 2024 के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. 71 वर्ष के अंशुमान ल्यूकेमिया जैसी ब्लड कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे.
मशहूर भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्यांगना यामिनी कृष्णामूर्ति का निधन 3 अगस्त के दिन हुआ. 83 साल की यामिनी काफी समय से बीमार चल रही थीं.
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन 11 अगस्त के दिन हुआ. वह 93 साल के थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
फादर ऑफ अग्नि मिसाइल के नाम से मशहूर डॉ. राम नारायण अग्रवाल ने 15 अगस्त 2024 के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. 84 साल के डॉ. राम नारायण ने हैदराबाद में अंतिम सांस ली थी.
रुपहले पर्दे के जाने-माने कलाकार विकास सेठी का निधन 8 सितंबर के दिन हुआ. हार्ट अटैक की वजह से नींद में ही उनकी मौत हो गई थी.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जाने-माने नेता और मशहूर राजनीतिज्ञ सीताराम येचुरी का निधन 12 सितंबर को दिल्ली स्थित एम्स में हुआ. वह 72 वर्ष के थे. सीताराम येचुरी निमोनिया जैसे चेस्ट इंफेक्शन से जूझ रहे थे.
मशहूर अंग्रेजी कवि और पूर्व आईपीएफ अफसर केकी एन दारूवाला का निधन 27 सितंबर 2024 के दिन हुआ. वह 87 वर्ष के थे. केकी एन दारूवाला काफी समय से बीमार चल रहे थे.
देश के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा भी 2024 में ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए. लो ब्लड प्रेशर की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां 9 अक्टूबर के दिन उन्होंने अंतिम सांस ली.
देश के जाने-माने डिजाइनर रोहित बल भी 2024 में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनका निधन 1 नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ. वह 63 साल के थे.
भोजपुरी गीतों की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने 5 नवंबर 2024 के दिन इस दुनिया से रुख्सत ली. वह ब्लड कैंसर के ही एक रूप मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थीं. उन्होंने छठ पूजा 2024 के पहले दिन आखिरी सांस ली थी.
जाने-माने बिजनेसमैन और एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशिकांत रुइया का निधन 25 नवंबर के दिन मुंबई में हुआ. वह 81 वर्ष के थे.
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने 16 दिसंबर के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह 73 साल के थे. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई.
हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने 23 दिसंबर के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा. वह 90 साल के थे. गुरुदत्त के चचेरे भाई श्याम बेनेगल किडनी से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर के दिन हुआ. वह 92 साल के थे. अचानक तबीयत बिगड़ने पर मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूर्व आईपीएस अफसर और पटना महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल ने 29 दिसंबर के दिन अंतिम सांस ली. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ. वह 74 साल के थे.
Published at : 31 Dec 2024 03:58 PM (IST)