Raveena Tandon had First Destination wedding in Bollywood Wore 35 years old Outfit


 Raveena Tandon Destination Wedding: रवीना टंडन 90 के दशक क टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त डांस मूव्स से सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था. फिल्म निर्माता रवि टंडन की बेटी, रवीना ने 1991 में फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रवीना  अपने कपियर में दिलवाले, मोहरा, जिद्दी, लाडला, अनाड़ी नंबर 1, शूल, मातृ सहित कई शानदार फिल्में की हैं.

रवीना टंडन की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की हैय अपनी फिल्म स्टंप्ड के निर्माण के दौरान रवीना की मुलाकात अनिल से हुई थी और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने 22 फरवरी 2004 को पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रवीना टंडन ने बॉलीवुड में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली पहली एक्ट्रेस थीं.

रवीना हैं डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस
रवीना टंडन की अनिल थडानी से ग्रैंड वेडिंग हुई थी और वह डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री थीं. रवीना और अनिल ने भव्य जग मंदिर पैलेस में सात फेरे लिए थे. यह राजस्थान के उदयपुर में पिछोला झील में एक द्वीप महल है. रवीना और अनिल दोनों की पारंपरिक जड़ों का ख्याल रखते हुए शादी की रस्में पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाजों के अनुसार हुईं थीं.

100 साल पुरानी डोली में आई थीं बैठकर, 35 साल पुराना पहना था आउटफिट, इस एक्ट्रेस ने की थी बॉलीवुड में  पहली डेस्टिनेशन वेडिंग

शिव निवास पैलेस में हुए थे रवीना-अनिल के शादी के सभी फंक्शन
रवीना और अनिल की शादी से पहले के सभी फंक्शन शिव निवास पैलेस में हुए थे. संगीत के लिए रवीना ने मानव गंगवानी द्वारा डिजाइन किया गया मुगल स्टाइल केरी वर्क शरारा और साथ में स्पेगेटी स्ट्रैप चोली पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को कुंदन ज्वैलरी से कंप्लीट किया था. फेमस मेकअप आर्टिस्ट उषा शाह ने रवीना की मेहंदी लगाई और कोरी वालिया ने रवीना के सभी फंक्शन के लिए उनका मेकअप किया था. रवीना टंडन के संगीत समारोह के लिए, पॉप सिंगर, अमरिंदर सिंह ने अपने 15 मेंबर बैंड के साथ सिटी पैलेस में परफॉर्म किया था.

रवीना ने अपनी शादी में पहना था 35 साल पुराना आउटफिट
अपनी ग्रैंड वेडिंग के लिए, रवीना टंडन ने अपनी मां वीना टंडन की 35 साल पुरानी शादी की साड़ी को कस्टमाइज़ किया था. मरून रंग की साड़ी को डिजाइनर मानव गंगवानी ने न्यू लुक दिया था. लहंगे में सोने के धागों और कीमती पत्थरों का काम किया गया था. फ्लेयर लहंगा स्कर्ट पर भारी जरदोजी का काम था, जबकि पूरी बाजू वाली चोली को पेप्लम स्टाइल में डिजाइन किया गया था. हैवी बॉर्डर वाले शीर नेट फैब्रिक के दुपट्टे ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.

रवीना टंडन ने अपने लुक को रॉयल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था. जिसमें मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका के साथ एक भारी चोकर नेकलेस शामिल था. उनकी एसेसरीज में सोने की चूड़ियाँ, शाइनी रेड चूड़ा और कलीरे भी शामिल थे.

 


100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप में आई थीं रवीना टंडन
रवीना टंडन ने अपनी शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. एक्ट्रेस ने 100 साल पुरानी डोली में बैठक मंडप में एंट्री की थी. दिलचस्प बात ये है कि इस डोली पर कभी मेवाड़ की रानी सवार थीं. यह वाकई शादी के मंडप में प्रवेश करने का एक शाही तरीका था.

ये भी पढ़ें:-Deva Box Office Collection Day 1: ‘देवा’ बनी साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, शाहिद की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

 





Source link

x