Raveena Tondon Rejected Five Movies Before Debut With Salman Khan In 1991 This Is Why She Immediately Said YES

[ad_1]

सलमान खान के साथ 1991 में डेब्यू करने से पहले इस एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थीं 5 फिल्में, इस वजह से झटपट कर दी थी YES

सलमान खान के साथ इस एक्ट्रेस ने किया था 1991 में डेब्यू

नई दिल्ली:

सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है. सुपरस्टार की फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ पार की कमाई करती हैं. वहीं एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहती हैं. लेकिन ये दौर अभी का नहीं 90 के दशक से चला आ रहा है. जहां फैंस उनकी हम आपके हैं कौन और मैने प्यार किया जैसी फिल्मों के दीवाने हो गए थे. इसी बीच एक किस्सा सामने आया है कि 90s की टॉप एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले 5 फिल्मों को रिजेक्ट किया था. लेकिन भाईजान के साथ काम करने के लिए उन्होंने झट से हां कर दी थी. 

यह भी पढ़ें

दरअसल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने खुलासा किया कि 1991 में सुपरस्टार सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू करने से पहले उन्होंने पांच फिल्में ठुकरा दीं. ‘किसका ब्रांड बजेगा’ पर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी पहली भूमिका स्वीकार करने से पहले उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे. उन्होंने कहा, “इससे पहले मैं पांच फिल्मों को ना कह चुकी थी. सलमान खान के साथ काम करने को लेकर वह और उनके दोस्त काफी एक्साइटेड थे.

एक्ट्रेस ने कहा, “मैं कॉलेज कैंटीन में था, और मैंने अंदर आकर कहा, ‘अंदाज़ा लगाओ कि मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफर मिला है,’ और उन्होंने कहा, ‘कौन?’ और मैंने कहा, ‘सलमान खान’, और मेरे सभी दोस्त बोले, ‘याय्य!’ ” वहीं रवीना ने खुलासा किया कि फिल्म स्वीकार करने से लेकर उस पर काम शुरू करने तक की प्रक्रिया बहुत तेज थी. उन्होंने कहा, “तो मैंने हां कह दिया. अगले दिन मैंने सलमान के साथ फोटोशूट किया और तीसरे दिन मैं फिल्म कर रही थी.”

फिल्म की बात करें तो अनंत बलानी द्वारा निर्देशित और सलीम खान द्वारा लिखित, ‘पत्थर के फूल’ एक युवा पुलिस अधिकारी और एक गैंगस्टर की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पहली नजर में प्यार हो जाता है. ‘पत्थर के फूल’ के बाद रवीना और सलमान ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘अंदाज अपना-अपना’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ आदि शामिल हैं.

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

x