Ravi Kishan said that Allu Arjun was arrested like a terrorist this is a black day for cinema Mika Singh also supported him | अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को रवि किशन ने बताया साजिश, बोले


Ravi Kishan Supported Allu Arjun: साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया. हालांकि गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया है . दरअसल उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी. जिसको लेकर आज एक्टर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. वहीं अब बॉलीवुड और साउथ के बाद भोजपुरी स्टार रवि किशन (Ravi Kishan) भी एक्टर को सपोर्ट में उतरे. उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत हुआ है. हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन है. इनके अलावा सिंगर मीका सिंह ने भी अल्लू अर्जुन का समर्थन किया है.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को रवि किशन ने बताया साजिश

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने संध्या थिएटर में एक महिला की मौत पर अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कहा, “वो मेरे अच्छे मित्र और को-एक्टर हैं. एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता के साथ आप इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. ये सभी अभिनेता और फिल्म उद्योग के लिए एक काला दिन है. वहां की कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए.”

उन्हें आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया है – रवि किशन

रवि किशन ने आगे ये भी कहा कि, “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. ये मामला निजी लगता है और इसकी जांच जरूर होनी चाहिए. सरकार की जवाबदेही बनती है. उनको ऐसे गिरफ्तार किया गया जैसे किसी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया हो. उनके छोटे-छोटे बच्चों पर क्या बीती होगी जब उन्होंने देखा होगा की उनको किस तरह से गिरफ्तार गया.”

मीका सिंह ने अल्लू अर्जुन को लेकर कही ये बात

वहीं बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है. मीका सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, ‘भाई अल्लू अर्जुन आपका स्वागत है. हम सभी आपसे प्यार करते हैं और हम हमेशा आपके साथ रहेंगे,चमकते रहो. आपको और शक्ति मिले..भगवान भला करें.

ये भी पढ़ें-

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: आलिया संग रेट्रो लुक में दिखे रणबीर कपूर, तो करीना-सैफ ने नवाबी लुक में मारी एंट्री, देखें तस्वीरें

 





Source link

x