Ravi Shankar Prasad Statement Over Opposition Neet Says Alliance Of Hungry And Selfish People | Opposition Meet: ‘सत्ता के भूखे लोगों का गठबंधन’, BJP नेता बोले


Ravi Shankar Prasad On Opposition Unity: 23 जून को होने वाली मेगा विपक्ष की बैठक पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है. उन्होंने रविवार (18 जून) को कहा, “विपक्ष के बीच मनमुटाव है. उनका पीएम चेहरा कौन होगा? यह सत्ता के लिए स्वार्थी लोगों का गठबंधन है. ये लोग अकेले पीएम मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते, इसलिए एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं.” 

रविशंकर प्रसाद ने कहा “भारत एक निश्चित सरकार चाहता है न कि उन लोगों का समूह जो आपस में लड़ते रहते हैं. विपक्ष आपस में लड़ रहा है, क्योंकि इन्हें केवल सत्ता की भूख है और यह स्वार्थी लोगों के बीच का गठबंधन है. वे मिल सकते हैं और एक साथ भोजन कर सकते हैं, लेकिन न तो बिहार बहेगा और न ही देश.”

पटना में होगी विपक्ष की मेगा बैठक 

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना (Patna) में 23 जून को विपक्ष की बैठक (Opposition Meeting) होनी है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले काम करने के लिए पार्टियों के लिए साझा एजेंडा तय करने पर फोकस रहेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसमें प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार पर चर्चा नहीं होगी. 

बीजेपी ने विपक्षी एकता को बताया फ्लॉप

विपक्ष की इसी बैठक को लेकर बीजेपी के तमाम नेता हमलावर हैं. बीजेपी का कहना है कि विपक्षी दल अकेले पीएम मोदी को चुनौती नहीं दे सकते हैं. यही कारण है कि महागठबंधन का रास्ता निकाला गया है. इससे पहले बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी इसे फ्लॉप बताया था. उन्होंने कहा था, “ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्ष की एकता के जिस गुब्बारे को पिन मारकर फुस्सी किया था अब दूसरे नेता उसमें हवा भरने की कोशिश कर रहे हैं”

ये भी पढ़ें: 

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने नाबालिग पर किया था दबाव का दावा, पहलवान के पिता बोले- नहीं है परिवार को कोई खतरा



Source link

x