ravindra jadeja hits century and take 5 wicket haul against england cricket team ind vs eng। एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेकर जडेजा ने किया कमाल, अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे


Ravindra Jadeja- India TV Hindi

Image Source : GETTY/PTI
Ravindra Jadeja

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में 434 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 557 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वह टीम के लिए सबसे बडे़ मैच विनर बनकर उभरे। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। जडेजा ने मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 

जडेजा ने किया दमदार प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 112 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 5 विकेट हासिल कर लिए। उनके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और आउट हो गए। भारत के लिए जडेजा ने एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल दूसरी बार लिए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 175 रन बनाए थे और 5 विकेट हासिल किए थे। 

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेने में रविचंद्रन अश्विन सबसे आगे हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में ऐसा किया है। रवींद्र जडेजा ने तीन बार ऐसा किया है। वहीं वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर भारत के लिए एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल एक-एक बार ले चुके हैं। 

एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय खिलाड़ी: 

वीनू मांकड़ 184 और 5/196, 1952

पोली उमरीगर 172* और 5/107,  1962

आर अश्विन 103 और 5/156, 2011

आर अश्विन 113 और 7/83,  2016

आर अश्विन 106 और 5/43, 2021

रवींद्र जडेजा 175* और 5/41,  2022

रवींद्र जडेजा 112 और 5/41, 2024

ऐसा रहा है करियर

रवींद्र जडेजा की गिनती भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने भारतीय टीम अभी तक 70 टेस्ट मैचों में 3005 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 287 विकेट भी हासिल किए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट मैच हारने में ENG ने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे, भारत के सामने फिसड्डी साबित हुई अंग्रेजों की टीम

मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खोला दिल, इन खिलाड़ियों की कर दी तारीफ

Latest Cricket News





Source link

x