Ravindra Jadeja performance as a batter in ODI is tension for Team India IND vs ENG | क्या टीम में सिर्फ गेंदबाजी के लिए हैं रवींद्र जडेजा? पिछले एक साल से नहीं कर सके ये काम
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारी के कारण टीम इंडिया इस मैच एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास पारी नहीं खेल सका। इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
जडेजा ने फिर किया निराश
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के कुछ टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फेल हो जाने के कारण जिम्मेदारी पूरी तरह से मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर आ गई कि वे एक छोर से रोहित शर्मा जो क्रीज पर टिके हुए थे उनका साथ दे। इस दौरान केएल राहुल ने रोहित शर्मा का साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा पर टिक गई। जहां सूर्या ने 49 रनों की पारी खेली, वहीं जडेजा सिर्फ 8 रन बना सके। बल्ले से जडेजा के खराब प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह सिर्फ गेंदबाजी करने के लिए टीम में हैं।
ODI में बल्ले से फ्लॉप है जडेजा का बल्ला
वनडे में जडेजा जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं उस स्थान पर या तो तेजी से बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है या कभी कभार पारी संभालने की जिम्मेदारी भी होती है, लेकिन जडेजा साल 2022 से बल्लेबाजी में योगदान देने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने साल 2022 से वनडे में 16 पारियां खेली हैं। जहां उन्होंने एक भी 50+ का स्कोर नहीं बनाया है। वहीं सिर्फ दो ही पारियों में वह 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सके हैं। जडेजा का ऐसा प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें
OUT होने के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में दिखाया भयंकर गुस्सा, रिएक्शन देख चौंक जाएंगे आप
रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, महान खिलाड़ियों के लिस्ट में हुए शामिल