RBI Lifts Restrictions On Bank Of Baroda Allows To Onboard Customers On World App
[ad_1]

RBI lifts Restrictions on Bank of Baroda BoB World App: रिजर्व बैंक का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा अब इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है.
नई दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) को एक बड़ी राहत दी है. केद्रीय बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बॉब वर्ल्ड ऐप (RBI lifts curbs on Bank of Baroda App) के जरिये नए कस्टमर को जोड़ने पर लगी पाबंदी हटाने का फैसला किया है. इसके तहत करीब सात महीने बाद ‘बॉब वर्ल्ड’ एप्लिकेशन के माध्यम से नए कस्टमर को जोड़ने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें
आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को उसके मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के जरिये नए कस्टमर जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था. यह कदम सुपरविजन चिंताओं के बाद उठाया गया था.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने आठ मई, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से बैंक को बॉब वर्ल्ड (Bob World ) पर उपरोक्त उल्लिखित प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है. बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों या विनियमों के अनुरूप इस ऐप के जरिये ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है.“
पिछले सप्ताह आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर बजाज फाइनेंस पर भी प्रतिबंध हटा दिया था.
इसके पहले रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
[ad_2]
Source link