RBSE Exam 2025 Rajasthan Board has changed the date of 10th and 12th examinations see here
RBSE Time Table: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने साल 2025 की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. लेकिन इसमें अब संशोधन किया गया है. जहां पहले कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जानी थी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 5 अप्रैल 2025 तक होनी थी. वहीं अब बोर्ड ने परीक्षा की तिथि में आंशिक बदलाव करते हुए नया टाइम टेबल जारी किया गया है. अगर आप भी इस साल राजस्थान बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
राजस्थान बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख में किया बदलाव
इससे पहले प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए, नियमित छात्रों की परीक्षाएं 9 जनवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की जा रही है तो वहीं निजी उम्मीदवारों के लिए ये परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की जा रही हैं. लेकिन अब बोर्ड ने फैसला लिया है कि 10 वीं की 1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा थर्ड लेंग्वेज संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएंगी. वहीं 12 वीं की 4 अप्रैल को होने वाली कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा अब 7 अप्रैल को होगी.
ये है नया टाइम टेबल
मंगलवार 11 मार्च- ऑटोमोटिव/सौंदर्य एंव स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौधोगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री/टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/ अपैरल मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/ बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस/ कंस्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग
बुधवार 12 मार्च 2025- हिंदी
सोमवार 17 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान
शुक्रवार 21 मार्च 2025- विज्ञान
बुधवार 26 मार्च 2025- गणित
शनिवार 29 मार्च 2025- संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र)
4 अप्रैल 2025- तृतीय भाषा, संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र
इसी तरह से 12 वीं की डेटशीट को भी बोर्ड ने नई तारीखों के साथ अप़ेट किया है जिसे आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. वहीं बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के बताया कि इस साल प्रायोगिक परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था भी शुरू की गई है. इसके तहत परीक्षक को अपनी लोकेशन और फोटो तीन बार बोर्ड को भेजनी होगी. सबसे पहले परीक्षा शुरू होने से पहले, दूसरी बार परीक्षा के दौरान, इसके बाद तीसरी बार परीक्षा समाप्त होने के बाद लोकेशन भेजनी होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में निजी स्कूलों में नर्सरी, KG और क्लास 1 के लिए फ्री सीटों पर आवेदन शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI