RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 Today How To Check Result Through Digilocker
RBSE Board 10th Result 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन राजस्थान आज दोपहर 1 बजे 10वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा. इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक हुई थी. बोर्ड ने एग्जाम के लिए 6 हजार से अधिक केंद्र बनाए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से आरबीएसई 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
हर साल राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. इस साल भी बोर्ड परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. जिन्हें एग्जाम खत्म होने के बाद से ही रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म होने जा रहा है. बोर्ड आज दोपहर 1 बजे नतीजे जारी कर छात्रों का इंतजार खत्म करेगा. नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री और राज्य शिक्षा मंत्री करेंगे.
मार्कशीट पर होगी ये डिटेल
छात्र का नाम, पिता का नाम, मां का नाम, स्कूल का नाम, क्लास, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंकों की लिस्ट, विषयवार अधिकतम अंक, विषयवार उत्तीर्ण अंक, कुल मार्क, प्रतिशत प्राप्त किया व योग्यता की स्थिति
किस तरह डिजिलॉकर मोबाइल एप से डाउनलोड चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र स्मार्टफोन में प्ले स्टोर/एप स्टोर पर जाएं और डिजिलॉकर एप डाउनलोड करें या फिर digilocker.gov.in पर भी जा सकते हैं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र डिजिलॉकर पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 3: अब छात्र पर “शिक्षा” अनुभाग पर जाएं.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सर्च करें.
- स्टेप 5: अब आरबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट 2023 चुनें.
- स्टेप 6: फिर छात्र अपना आरबीएसई 10वीं मार्कशीट 2023 प्राप्त करने के लिए अपना नाम, रोल नंबर और परीक्षा का वर्ष दर्ज करें.
- स्टेप 7: इसके बाद सबमिट करें.
- स्टेप 8: अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
- स्टेप 9: छात्र अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकलवा लें.
यह भी पढ़ें- NCERT ने 10वीं के सिलेबस से हटाए ये चैप्टर, अब पीरियाडिक टेबल भी देखने को नहीं मिलेगी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI