RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, कहा- विराट कोहली के साथ मैं…


Agency:भाषा

Last Updated:

रजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नया कप्तान बनाया गया है. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी की जगह आरसीबी के कप्तान का पद संभाला है. पाटीदार ने कहा है कि वह विराट कोहली से कप्तानी सीखना चाहेंगे.

RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, कहा- विराट कोहली के साथ...

RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने भरी हुंकार.

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी का पद संभालने के बाद कहा कि वह कप्तानी की बारीकियां विराट कोहली से सीखना चाहेंगे और सभी परिस्थितियों में ‘खिलाड़ियों के साथ खड़े रहने की कोशिश करेंगे. पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी की जगह आरसीबी के कप्तान का पद संभाला है जिन्हें पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था.

पाटीदार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं मुकाबलों की स्थिति से वाकिफ हूं. इसलिए मुझे लगता है कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना और हर परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहना और ऐसा माहौल देना महत्वपूर्ण है जहां वे सहज और आत्मविश्वास से भरा महसूस करें. हमारे पास नेतृत्वकर्ताओं का एक समूह है, जहां उनके अनुभव और विचार निश्चित रूप से मेरी नई नेतृत्व भूमिका में मदद करेंगे और एक व्यक्ति के रूप में भी प्रगति करने में मदद करेंगे. यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक (कोहली) से सीखने का शानदार अवसर है.’’

पाटीदार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कोहली के विचार और अनुभव निश्चित रूप से कप्तान की भूमिका में मेरी मदद करेंगे. मैंने उनके साथ बहुत सारी (बल्लेबाजी) साझेदारियां की हैं. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. हम इस साझेदारी का भी इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल, मुझे लगता है कि मैंने और मो (बोबट, आरसीबी में क्रिकेट निदेशक) ने कप्तानी बारे में बात की थी. मो ने मुझसे पूछा, क्या आप कप्तानी करने में रुचि रखते हैं? मैंने उनसे कहा कि आरसीबी की कप्तानी करने से पहले मैं राज्य टीम की कप्तानी करना चाहूंगा.’’

पाटीदार ने नए सत्र से पहले आरसीबी की कप्तानी को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी बात की. इस 31 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह आरसीबी के साथ अधिक कठिन भूमिका स्वीकार करने से पहले अपने राज्य की टीम मध्य प्रदेश की कप्तानी करना चाहते थे. पाटीदार ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी लेकिन इन टूर्नामेंट का अधिकतर हिस्सा नीलामी के बाद आयोजित किया गया था.

homecricket

RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, कहा- विराट कोहली के साथ…



Source link

x