RCB Captain: रजत पाटीदार से पहले ये रहे हैं आरसीबी के कप्तान, कैसा रहा है उनका प्रदर्शन
विराट कोहली
RCB new captain Rajat Patidar: आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी को नया कप्तान मिल गया है। अब रजत पाटीदार इस टीम की कमान संभालेंगे। वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग कर खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन विराट कोहली की वजह से इस टीम की फैन फॉलोइंग सीएसके और मुंबई इंडियंस को टक्कर देती है। खुद विराट कोहली ने भी रजत के कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। इस बीच आपको जानना चाहिए कि अब तक आरसीबी की कप्तानी किसने किसने की और और उनका इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान प्रदर्शन कैसा रहा है।
Table of Contents
राहुल द्रविड़ बने थे आरसीबी के पहले कप्तान
आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था। तब राहुल द्रविड़ टीम के पहले कप्तान बने थे। उन्हें केवल एक ही साल कप्तानी का मौका मिला और इसके बाद बदलाव कर दिया गया। राहुल द्रविड़ ने उस साल 14 मैचों में टीम की कप्तानी की और उसमें से 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, केवल चार ही मैच टीम जीत पाई। इसके बाद अगले ही साल टीम का कप्तान बदल दिया गया। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार केविन पीटरसन भी आरसीबी के कप्तान रहे हैं। हालांकि वे केवल 6 ही मैचों में ये काम कर सके। इन 6 मैचों में से टीम ने दो मैच जीते और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी ने भी संभाली है टीम की कमान
भारतीय टीम के लीजेंड्स में शुमार अनिल कुंबले ने साल 2009 से लेकर 2010 तक टीम की कप्तानी 35 मैचों में की। इसमें से 19 मैच तो टीम ने जीते, लेकिन 16 में हार का भी सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी भी आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 28 मैचों में कप्तानी करते हुए 15 जीते और 13 में हार मिली। साल 2017 में कुल मैचों में शेन वाटसन भी टीम के कप्तान रहे। तीन मैचों में कप्तानी करते हुए उन्होंने एक में ही जीत दिलाई, वहीं दो में हार गए।
सबसे ज्यादा समय तक कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली ने संभाली
आरसीबी की कप्तानी जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा वक्त तक की वे विराट कोहली ही हैं। उन्होंने 143 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की। इसमें से टीम ने 66 जीते और 70 में हार का मुंह देखना पड़ा। साल 2011 से लेकर 2023 तक यानी एक लंबे समय तक वे कप्तान रहे, लेकिन विराट कोहली जैसा दिग्गज खिलाड़ी भी आरसीबी को आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाया।
रजत पाटीदार के सामने हैं कई चुनौतियां
साल 2022 के आईपीएल से पहले जब विराट कोहली ने खुद ही कप्तानी करने से इन्कार कर दिया, तब फॉफ डुप्लेसी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। फॉफ ने 42 मैचों में इस टीम की कप्तानी करते हुए 21 मैच जीते और इतने ही यानी 21 में ही हार का भी सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने उन्हें भी रिलीज कर दिया। अब रजत पाटीदार को इस बड़ी और अहम टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। रजत पाटीदार की सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि जो फैन फॉलोइंग इस टीम की है, उसे बरकरार रखा जाए और साथ ही पहली बार खिताब पर भी कब्जा किया जाए। देखना होगा कि वे इस बड़ी परीक्षा से कैसे गुजरते हैं।
यह भी पढ़ें