Recently 31 Naxalites were killed in Chhattisgarh 926 Naxalites eliminated in 10 years BJP government between 2014 and 2024


 सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों का खात्मा जारी है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में भी सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को 31 नक्सलियों को मार गिराया है. साल 2025 में 40 दिनों के अंदर अब तक कुल 81 नक्सलियों का खात्मा हुआ है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि देश में पूरे तरीके से कब तक नक्सलियों का खात्मा होगा. आज हम आपको आंकड़ों के जरिए समझाएंगे कि अब तक कितने नक्सलियों की मौत हो चुकी हैं.  

देश में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

देश में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. लेकिन सबसे पहले ये जानते हैं कि नक्सली आखिर कौन होते हैं  और इनके आंदोलन की शुरूआत कहां से हुई थी? बता दें कि 1960 के दशक में किसानों के शोषण के विरोध में ये आंदोलन दार्जलिंग में शुरू हुआ था. लेकिन 1967 आते-आते नक्सलवाद का प्रभाव दिखने लगा था. असल में इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले के नक्सलबाड़ी गांव से हुई थी, नक्सली नाम मिलने के पीछे का एक कारण गांव का नाम भी है. लेकिन देशभर में नक्सलियों का सबसे बड़ा वीभत्स रूप 2000 के बाद देखने को मिला था. उस समय नक्सलियों के बड़े हमलों में 1 अक्टूबर 2003 आंध्र प्रदेश के तत्कालीन सीएम चंद्रबाबू नायडू के ऊपर हुआ हमला शामिल है.  

साल 2025 में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी

साल 2025 की शुरूआत से ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को 31 नक्सलियों को मार गिराया है. हालांकि इस ऑपरेशन में दो जवान भी शहीद हुए हैं. इस साल की शुरूआत में 5 जनवरी 2025 के दिन 5 नक्सली, 16 जनवरी के दिन 18 नक्सलियों और 21 जनवरी को भी दो दिन चले ऑपरेशन में 18 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी

बता दें कि साल 2023 नवंबर में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने और विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इतना ही नहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलमुक्त करने का ऐलान किया है. एक ये भी कारण है कि नक्सलियों के खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन तेजी से जारी है. 

जानिए किस साल कितने नक्सलियों का हुआ खात्मा?

केंद्र और राज्य का टारगेट है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलियों से मुक्त करना है. आज हम आपको बताएंगे कि केंद्र में साल 2014 में बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ कितनी कार्रवाई हुई है. साल 2024 में 239 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था. वहीं साल 2023 में 24 नक्सली, 2022 में 305 नक्सली हमले हुए थे, जिसमें 10 जवान शहीद हुए थे और 31 नक्सली ढेर हुए थे. साल 2021 में 48 नक्सली,2020 में 44,साल 2019 में 79, साल 2018 में 125,साल 2017 में 80,साल 2016 में 135,साल 2015 में 48, साल 2014 में 35 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है.

नक्सली हमले में कितने जवान शहीद

केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. लेकिन इन ऑपरेशन में 100 से अधिक हमारे देश के जवान शहीद हो चुके हैं. बता दें कि 2013 में 355 नक्सली हमलों में 44 जवान शहीद,2014 में 328 हमलों में 60 जवान शहीद,2015 में 466 हमलों में 48 जवान,2016 में 395 हमलों में 38 जवान शहीद, साल 2017 में 60 जवान,साल 2018 में 392 हमलों में 55 जवान शहीद, साल 2019 में 263 हमलों में 22 जवान, साल 2020 में 315 में 36 जवान, साल 2021 में 255 हमलों में 45 जवान, साल 2022 में 305 हमलों में 10 जवान शहीद हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:कितने विधायक मिलकर तोड़ सकते हैं कोई पार्टी, जानें कब लागू नहीं होता है एंटी डिफेक्शन लॉ



Source link

x