red, black, yellow, blue heart emojis on WhatsApp know which one to send at what time


इंटरनेट की दुनिया में व्हाट्सएप हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. व्हाट्सएप पर बात करने के दौरान टेक्ट के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि वॉट्सऐप पर कई तरह की ईमोजी होती है, जो आपके मन की बात को नए तरीके से सिंबल के जरिए बताती है. इसमें कुछ हार्ट शेप की इमोजी भी होती है, जिन्हें लव के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अलग-अलग कलर के हर्ट इमोजी का इस्तेमाल कब किया जाता है.

जानिए हार्ट इमोजी का मतलब

White Heart?
व्हाट्सएप पर व्हाइट हार्ट का मतलब वो प्यार होता है, जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बच्चों के लिए पैरेंट्स की ओर से किया जाता है.

Red Heart ❤️
यह लाल रंग का हार्ट लव के लिए होता है. जिसे रोमांस आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसको अपने पार्टनर को भेजा जाता है. 

Black Heart ?
ब्लैक हार्ट का इस्तेमाल दुख प्रतीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. किसी शोक स्थिति में इसको भेजा जाता है. 

Yellow Heart ?
पीले कलर के हार्ट का इस्तेमाल फ्रैंडशिप और हैप्पीनेस के लिए किया जाता है.

Green Heart ?
हरे रंग के हार्ट को जैलस हार्ट भी कहते हैं. हालांकि कई लोग इसका इस्तेमाल हेल्दी लिविंग को लेकर भी करते हैं.

Purple Heart ?
इस रंग के हार्ट का इस्तेमाल सेंसेटिव लव के लिए या वेल्थ के लिए किया जाता है. 

Blue Heart ?
ब्लू हार्ट का इस्तेमाल ट्रस्ट, शांति के लिए किया जाता है. किसी खास मौके पर लोग इसको भेजते हैं. 

Sparkle heart ?
स्पार्कल हार्ट का इस्तेमाल प्लेफुल और स्वीट लव के लिए किया जाता है. बता दें कि जिन हार्ट में दो तारे दिखाई देते हैं, उन्हें स्पार्कल हार्ट कहते हैं. 

Beating heart ?
एक गुलाबी रंग का हार्ट जिसके ऊपर लाइने बनी होती हैं, उसे क्लासिक हार्ट का फॉर्म कहा जाता है.

Growing heart ?
एक हार्ट जिसमें एक के पीछे एक हार्ट बना होता है, इस हार्ट का इस्तेमाल फीलिंग्स बढ़ने को लेकर किया जाता है. जैसे कोई किसी के प्यार में लगातार पड़ता जा रहा है. उस स्थिति में वो ये हार्ट भेजकर अपनी फिलिंग को बताता है. 

Broken heart?
इस इमोजी की इस्तेमाल जब विश्वास टूटता है, तब किया जाता है. अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल विश्वास टूटने, काम पूरा नहीं होने पर करते हैं. 

Orange heart ?
ऑरेंज हार्ट का इस्तेमाल फ्रेंडशिप, केयर, सपोर्ट के लिए किया जाता है.

Heart exclamation mark ❣️
जिस हार्ट में नीचे एक डॉट बना होता है, उसे Heart exclamation mark कहते हैं. इसका मतलब है कि आप किसी से पूरी तरह से सहमत हैं. किसी के साथ एग्रीमेंट को लेकर भी यह शेयर किया जाता है.

Heart with arrow ?
इस हार्ट का मतलब भी लव से ही है. स्ट्रॉन्ग लव के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. 

Two hearts ?
एक इमोजी ऐसी भी होती है, जिसमें एक छोटा और बड़ा हार्ट होता है. बता दें कि इसका अर्थ love is in the air होता है.

 

ये भी पढ़ें: इंटरनेट की दुनिया का पिग बुचरिंग स्कैम, जानें इस स्कैम से बचने का तरीका



Source link

x