REET Level 2 Result 2023 Declared For Science And Maths Check From This Direct Link Rsmssb.rajasthan.gov.in


REET Mains Level 2 Science & Maths Result 2023 Out: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार नतीजे साइंस और मैथ्स विषय के लिए जारी किए गए हैं जबकि पिछली बार ये एसएससटी के लिए रिलीज किए गए थे. वे कैंडिडटे्स जो राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स लेवल II में शामिल हुए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.

इस तारीख को जारी हुई थी आंसर-की

इसके पहले बोर्ड ने रीट लेवल 2 एसएसटी परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. ये रिजल्ट 3 जून 2023 के दिन जारी हुआ था. वहीं रीट मेन्स लेवल – 2 फाइनल आंसर-की 5 जून 2023 के दिन ऑफिशियल पोर्टल पर रिलीज की गई थी. रीट मेन लेवल 2 साइंस और मैथ्स के अलावा हर विषय के कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज किए गए हैं.

अब है अगले राउंड की बारी

वे कैंडिडटे्स जिनका नाम इस लिस्ट में है, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा. डीवी राउंड के बारे में सूचना कुछ ही समय में प्रकाशित होगी. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 के दिन सुबह की शिफ्ट में किया गया था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम में भाग लिया था.

रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – REET Mains Result 2023.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एक पीडीएफ दिखेगी.
  • इस पीडीएफ की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
  • चाहें तो इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं. डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें, ये आगे आपके काम आ सकता है.

नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSSC CGL के 2 हजार से ज्यादा पद के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x