REET Recruitment Exam no problem in applying online forms will be filled till 15 January exam will be held on February 27
सीकर. रीट भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में आवेदन भरते समय कोई तकनीकी परेशानी नहीं आएगी. अभ्यर्थियों को फार्म भरने में कोई प्रॉब्लम ना आए और समय की बचत हो, इसके लिए विभाग द्वारा फॉर्म पोर्टल पर सेव हो जाएगा. एक बार क्लिक होने पर पूर्व द्वारा भरी गई संपूर्ण जानकारी सेव हो जाएगी. दोबारा पोर्टल में जाकर आवेदन करने के बाद उसी जगह से दोबारा आवेदन करना होगा या इसके अलावा पहले भरी गई जानकारी में भी बदलाव किया जा सकता है.
फॉर्म भरने की प्रक्रिया में हुआ बदलाव
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय बिजली जाने, नेट कनेक्टिविटी बंद होने या अन्य किसी कारण से फॉर्म अधूरा रह जाता था, तो वापस शुरू से भरना होता था. लेकिन, इस बार जो पार्ट भर चुका है उससे आगे की ही पूर्ति करनी होगी. बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह जांच-परख कर ही ऑनलाइन आवेदन करें.
15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है. वहीं विभाग की ओर से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और अन्य केंद्रों पर वीडियोग्राफी से निगरानी रखी जाएगी. विशेष उड़न दस्ते निरीक्षण करेंगे. कलेक्टरों को परीक्षा संचालन समिति के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दें कि 27 फरवरी को दो पालियों में होने वाली रीट परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा सभी जिला मुख्यालय पर होगी. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदन में अपनी अद्यतन फोटो ही लगाएं.
Tags: Local18, Rajasthan news, REET exam, Sikar news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 19:28 IST