Rehman Birthday Guru Dutt Made Him To Take 52 Retakes Some Lesser Known Facts Of The Actor
Rehman Birthday: प्यार की जीत, बड़ी बहन, परदेस, प्यासा जैसी शानदार फिल्मों के एक्टर रहमान का 23 जून को जन्मदिन है.इसी दिन साल 1921 को वह लाहौर के रॉयल पश्तून फैमिली में पैदा हुए थे. उन्होंने बंटवारे का दर्द भी झेला था. हालांकि पढ़ने-लिखने में वह बहुत तेज थे.जब देश का बंटवारा हुआ तो रहमान पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए, जबकि उनका परिवार वहीं रह गया. रहमान ने जबलपुर के रॉबर्टसन कॉलेज से पढ़ाई की और ट्रेनिंग के बाद इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो गए. वह एयरफोर्स में बतौर पायलट जॉब करते थे.
अच्छी नौकरी होने के बावजूद उनका मन वहां नहीं लगा. उन्हें एक्टिंग का शौक था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह अपनी नौकरी छोड़ मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने डायरेक्टर और राइटर विश्राम बेडेकर के साथ बतौर थर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया.
लेने पड़े 52 रीटेक
रहमान, गुरु दत्त और माला सिन्हा के साथ प्यासा फिल्म में काम कर रहे थे. गुरु दत्त इस फिल्म के एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी थे. दरअसल, फिल्म के एक सीन में कहानी कुछ ऐसी थी कि रहमान को फिल्म में पत्नी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री माला सिन्हा पर शक करना था. इस फिल्म में रहमान निगेटिव रोल में थे. माला सिन्हा हीरो गुरु दत्त की प्रेमिका मीना की भूमिका में थीं. हालांकि, उनकी शादी रहमान से हो जाती है.
इस सीन के दौरान गुरु दत्त को परफेक्ट शॉट नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने रहमान और माला सिन्हा से 52 रीटेक करवाए थे. सीन में रहमान को माला सिन्हा के कैरेक्टर यानि मीना पर बिना एक भी शब्द बोले शक करना था.
कैसे मिली पहली फिल्म
रहमान की पहली फिल्म मिलने की कहानी भी दिलचस्प है. दरअसल विश्राम बेडेकर को अपनी फिल्म के लिए पश्तूनी पगड़ी बांधने वाले की तलाश थी. रहमान पश्तून थे और उन्हें पश्तूनी पगड़ी बांधना भी आता था. बस बेहतरीन लुक्स और बुलंद आवाज के दम पर रहमान को उनकी पहली फिल्म मिल गई.
यह भी पढ़ें-
Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस