report on prisoners this country has the highest number of prisoners in its jails India is also included in the list


इस आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा कैदी कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका की जेलों में बंद हैं. अमेरिका की जेलों में 17,67,200 कैदी बंद हैं. समय के अनुसार इनकी संख्या बदलती रहती है.

इस आंकड़े के मुताबिक, सबसे ज्यादा कैदी कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका की जेलों में बंद हैं. अमेरिका की जेलों में 17,67,200 कैदी बंद हैं. समय के अनुसार इनकी संख्या बदलती रहती है.

वहीं दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है. चीन की जेलों में 1,690,000 कैदी बंद हैं. चीन को लेकर अक्सर आरोप भी लगते हैं कि वहां जो भी सरकार के खिलाफ जाता है उसे जेल में डाल दिया जाता है.

वहीं दूसरे नंबर पर भारत का पड़ोसी देश चीन है. चीन की जेलों में 1,690,000 कैदी बंद हैं. चीन को लेकर अक्सर आरोप भी लगते हैं कि वहां जो भी सरकार के खिलाफ जाता है उसे जेल में डाल दिया जाता है.

तीसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील की जेलों में कुल 839,672 कैदी बंद हैं. ब्राजील क्राइम के मामले में कई देशों से आगे है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग्स की वजह से ब्राजील अपराधियों का गढ़ बन गया है.

तीसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील की जेलों में कुल 839,672 कैदी बंद हैं. ब्राजील क्राइम के मामले में कई देशों से आगे है. ह्यूमन ट्रैफिकिंग और ड्रग्स की वजह से ब्राजील अपराधियों का गढ़ बन गया है.

चौथे नंबर पर भारत है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग भारतीय जेलों में लगभग 573,220 कैदी बंद हैं. वहीं पांचवें नंबर पर रूस है. रूस में 433,006 कैदी देश के अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

चौथे नंबर पर भारत है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग भारतीय जेलों में लगभग 573,220 कैदी बंद हैं. वहीं पांचवें नंबर पर रूस है. रूस में 433,006 कैदी देश के अलग-अलग जेलों में बंद हैं.

इसके बाद नंबर आता है तुर्किए का. तुर्किए में 341,497 कैदी अलग-अलग जेलों में बंद हैं. वहीं इंडोनेशिया के जेलों में 266,512 कैदी बंद हैं.

इसके बाद नंबर आता है तुर्किए का. तुर्किए में 341,497 कैदी अलग-अलग जेलों में बंद हैं. वहीं इंडोनेशिया के जेलों में 266,512 कैदी बंद हैं.

Published at : 14 Jun 2024 10:16 PM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x