Republic के रिपोर्टर ने की टैक्सी की छत पर चढ़ रिपोर्टिंग, आलोचना हुई तो यह फ़ोटो शेयर कर दिया जवाब

Republic: प्रदीप भंडारी ने भी आलोचनाओं का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार एक ई-रिक्शा चलाते दिखाई दे रहे हैं।

सुशांत सिंह राजपूत केस लगातार मीडिया में छाया हुआ। न्यूज चैनलों पर लगातार इस मामले पर डिबेट आयोजित की जा रही है। खासकर रिपब्लिक टीवी और वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी पहले दिन से ये दावा कर रहे हैं कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या हुई है। वे अपने चैनल पर लगातार नए तथ्य और गवाह पेश कर रहे हैं। सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी की कवरेज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चा भी हो रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ तमाम पत्रकारों ने भी अर्नब गोस्वामी के अलावा चैनल के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी की रिपोर्टिंग शैली की आलोचना की। दरअसल, बीते दिनों प्रदीप भंडारी की रिपोर्टिंग करते हुए कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में वे टैक्सी की छत पर बैठकर रिपोर्टिंग करते दिखाई दिये। तो वहीं, एक अन्य वीडियो में वे साइकिल पर बैठ चक्कर लगाते हुए रिपोर्टिंग करते दिखे थे।

संबंधित खबरें

  • TRP Scam: मुंबई पुलिस पर गरजे अर्नब गोस्वामी, बोले- ‘माफी मांगो परमबीर सिंह.. झूठा आरोप लगाओगे, बोलोगे TRP गलत है’, देखें Video
  • मुंबई पुलिस का खुलासा- न्यूज चैनलों की TRP में हो रहा था ‘खेल’, कहा- Republic टीवी पर भी शक

एक और वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें भंडारी लगातार घूमते हुए रिपोर्टिंग करते दिखाई दिये। उनके इन तमाम वीडियोज पर खूब तंज कसा गया और रिपोर्टिंग शैली की आलोचना की गई। अब प्रदीप भंडारी ने भी आलोचनाओं का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की

https://twitter.com/pradip103/status/1313539990861668354?s=20

इस तस्वीर में एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार एक ई-रिक्शा चलाते दिखाई दे रहे हैं। भंडारी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘यह करे तो रास लीला हम कर दे तो कैरक्टर ढीला’। भंडारी की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

https://twitter.com/EnthuGot/status/1311162440537661442?s=20

नैना गुप्ता नाम की यूजर ने प्रदीप के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये करें तो चमत्कार और हम करें तो अत्याचार…’।एक और यूजर ने लिखा, ‘प्रदीप सर, कुछ लोग आपके स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अब आपको अपनी रिपोर्टिंग स्टाइल का कॉपीराइट ले लेना चाहिए।’

आपको बता दें कि बीते दिनों द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी अर्नब गोस्वामी की नकल उतारी गई थी और टीवी रिपोर्टिंग का मजाक उड़ाया गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो को बायकॉट करने की मांग भी उठी थी।

x