RG Kar Case: डॉक्‍टर बिटिया के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से क्‍यों वापस लिया केस, क्‍या होगा उनका अगला कदम? – kolkata rg kar trainee doctor rape and murder supreme court fume parent withdraw pla next step

[ad_1]

Agency:एएनआई

Last Updated:

Kolkata RG Kar Case: कोलकाता के RG Kar अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे वापस ले लिया गया है.

डॉक्‍टर बिटिया के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से क्‍यों वापस लिया केस?

कोलकाता के आरजी कर रेप एंड मर्डर केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

हाइलाइट्स

  • RG कर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका वापस
  • पीड़िता के माता-पिता ने दाखिल की थी अर्जी, सुनवाई से पहले बड़ा कदम
  • कलकत्‍ता हाईकोर्ट में भी इसी तरह की याचिका कर रखी थी दायर

नई दिल्‍ली. कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पीड़िता के माता-पिता की की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, लेकिन जब मामला सुनवाई के लिए लिस्‍ट हुई तो केस ही वापस ले लिया गया. पीड़ित पक्ष की ओर से कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की दोबारा से जांच करने की मांग की गई थी. शीर्ष अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान पीड़िता के माता-पिता की ओर से कोर्ट में पेश वकील से पूछा कि क्‍या अदालत इस मामले में आगे की कार्यवाही करनी चाहिए या नहीं, क्‍योंकि एक याचिका कलकत्‍ता हाईकोर्ट में भी दाखिल की गई. इस दौरान कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के वकील को सख्‍त चेतावनी भी दे डाली.

आरजी कर अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद मर्डर मामले में दायर याचिका बुधवार 29 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लिस्‍ट हुई थी. याचिका पर आगे की सुनवाई करने से पहले कोर्ट ने पीड़िता के माता-पिता की ओर पेश वकील से महत्‍वपूर्ण सवाल पूछा. कोर्ट ने पूछा कि कलकत्‍ता हाईकोर्ट में भी इस बाबत एक याचिका दायर की गई है, ऐसे में क्‍या इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए? इसके साथ ही कोर्ट ने पीड़िता के माता-पिता के वकील को सख्‍त चेतावनी भी दी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हलफनामें में दी गई बातों को लेकर सावधान रहें. कोर्ट ने आगे कहा कि इस मामले में पहले से ही कनविक्‍शन ऑर्डर (संजय रॉय के खिलाफ) है. इसके बाद पीड़िता के माता-पिता की ओर से दाखिल अर्जी वापस ले ली गई. हालांकि, उन्‍हें यह छूट दी गई कि वे नए सिरे से यचिका (Fresh Plea) दाखिल करने के लिए स्‍वतंत्र है.

homenation

डॉक्‍टर बिटिया के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से क्‍यों वापस लिया केस?

[ad_2]

Source link

x