Richest Man Of History Know About Mansa Musa Who Known As Wealthiest Historical Figure


अगर कोई आपसे ये पूछे कि दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन है तो आप एलन मस्क, बिलगेस्ट, जुकरबर्ग जैसे लोगों के नाम लेंगे. इन लोगों के पास कई हजार करोड़ रुपये हैं. लेकिन, अगर आपको कहा जाए कि इतिहास में इन लोगों से भी काफी अमीर लोग रहे हैं और वो इन सभी से कई गुना ज्यादा अमीर थे. यानी उनकी संपत्ति इनसे काफी ज्यादा थी. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन लोग थे. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इतिहास में सबसे अमीर आदमी कौन रहा है…

आज हम इतिहास के जिस सबसे अमीर शख्स की बात कर रहे हैं, वो अपने दौर का इतना अमीर शख्स था कि अगर आज के हिसाब से उस शख्स की प्रॉपर्टी देखें तो दुनिया की सबसे अमीर शख्स उससे काफी पीछे रहेंगे. इसके अलावा उस शख्स की लग्जरी के काफी चर्चे रहे हैं और उनकी लैविश लाइफ वाकई हैरान कर देने वाली है. 

कौन हैं वो शख्स?

ये शख्स था मनसा मूसा. नेशनल ज्योग्राफिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनसा मूसा 1312 CE से 1337 CE तक माली राज्य का शासक था. उसके शासनकाल के दौरान, माली अफ्रीका के सबसे अमीर राज्यों में से एक था. खास बात ये है कि मनसा मूसा उस वक्त दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक था. उस दौरान माली का प्राचीन राज्य आधुनिक माली, सेनेगल, गाम्बिया, गिनी, नाइजर, नाइजीरिया, चाड, मॉरिटानिया और बुर्किना फासो के कुछ हिस्सों में फैला हुआ था. मनसा ने उस दौर में वहां आर्किटेक्चर से लेकर शिक्षा में काफी काम किया था. 

अगर उस शख्स की लग्जरी की बात करें तो वो काफी लग्जरी लाइफ जीता था. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके बारे में अरब लिखते हैं कि एक बार मनसा मूसा 1324 CE में मक्का की तीर्थ यात्रा (हज) पर गय था तो मिस्र के रास्ते निकली उसकी यात्रा ने सभी को हैरान कर दिया था. इस यात्रा के बाद से कई देशों में लोग जानने लगे जबकि इससे पहले बहुत कम लोग जानते थे. उस दौरान वो कई हजार लोगों के साथ और सैकड़ों ऊंट के साथ इस यात्रा पर निकला और हर ऊंट में 136 किलो सोना था. उसने इतना सोना बांटा कि मिस्र में सोने का दाम कम हो गया था. 

कितनी थीं प्रोपर्टी?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैसे तो मूसा की संपत्ति का आंकलन करना ही मुश्किल है. उसकी संपत्ति अकबर आदि से भी ज्यादा थी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि माना जाता है कि उसके साम्राज्य में दुनिया का आधा सोना था यानी दुनिया का आधा सोना उसके अधिकार में थे. इससे आप अंदाज लगा सकते हैं कि वो एक वक्त में कितने पैसे वाले रहे होंगे. इसके अलावा भी उसके पास कई संपत्ति थीं. कई रिपोर्ट में कई रिसर्चर्स ने यह दावा किया है कि मूसा दुनिया का सबसे अमीर शख्स था. 

यह भी पढ़ें- यहां के लोग नहीं पहनते जूते चप्पल, कभी अस्पताल भी नहीं जाते! भारत के इस राज्य में है ये गांव



Source link

x