Richest Religion in The World christian People richest in the world
Richest Religion in The World: दुनिया भर के अमीरों के आंकड़े तो आपने बहुत देखे होंगे. एक समय तक दुनिया के रईसों की लिस्ट में बिल गेट्स पहले नंबर पर काबिज थे, लेकिन अब लंबे समय से टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के नंबर वन अमीर बने हुए हैं. हालांकि, हम यहां दुनिया के सबसे अमीर धर्म के बारे में बात करेंगे. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन से धर्म के लोग सबसे ज्यादा अमीर हैं?
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में सबसे ज्यादा संपत्ति ईसाइयों के पास है. इसके बाद मुसलमानों और फिर हिंदुओं का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा संपत्ति ईसाइयों के पास है, उसके बाद मुसलमानों और फिर हिंदुओं का नंबर आता है। वहीं दुनिया की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उन लोगों के पास भी है, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं.
ईसाइयों के पास इतनी संपत्ति
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, धर्म के आधार पर ‘हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स'(1 मिलियन अमरीकी डॉलर या उससे ज्यादा) के मामले में ईसाइयों का दबदबा है. इसके बाद मुस्लिम और फिर हिंदुओं का नंबर आता है. रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई धर्म के लोगों के पास 107,280 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो दुनिया की कुल संपत्ति का 55 फीसदी है.
मुसलमानों और हिंदुओं के पास कितनी संपत्ति?
ईसाईयों के बाद मुसलमानों का नंबर आता है. दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों के पास 11,335 बिलियन संपत्ति है, जो दुनिया की कुल संपत्ति का 5.9 फीसदी है. तीसरे नंबर पर हिंदू धर्म के लोग हैं, जिनके पास 6,505 बिलियन (3.3 फीसदी) संपत्ति है. वहीं यहूदी धर्म के लोगों के पास कुल संपत्ति 2,079 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो 1.1 फीसदी है. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों में से सात ईसाई बहुल हैं। वहीं, दुनिया की कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा (67,832 बिलियन अमरीकी डॉलर) ऐसे लोगों के पास है, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं. यह कुल संपत्ति का 34.8 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें: जिन लोगों का वीजा खत्म हो जाता है उन्हें कब किया जाता है डिपोर्ट, इसे लेकर क्या होते हैं नियम?