Rinku Singh Deodhar Trophy Central Zone vs East Zone Asiad 2023 | एशियाड से पहले रिंकू सिंह ने मचाया तहलका, इतनी गेंदों में जड़ दिया पचासा


Rinku Singh - India TV Hindi

Image Source : PTI
रिंकू सिंह

Rinku Singh Deodhar Trophy : आईपीएल 2023 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह का टीम इंडिया में सेलेक्‍शन हो गया है। हालांकि पहले उम्‍मीद ये जताई जा रही थी कि जब भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, उसमें रिंकू सिंह को जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो सभी को हैरत हुई।  लेकिन इसके बाद जब एशियन गेम्‍स यानी एशियाड के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो उसमें रिंकू सिंह टीम इंडिया के  स्‍क्‍वाड में शामिल कर लिए गए। उस टीम कमान रुतुराज गायकवाड को सौंपी गई है। 

देवधर ट्रॉफी में रिंकू सिंह ने खेली 54 रन की तूफानी पारी 

इस बीच अभी देवधर ट्रॉफी में खेल रहे रिंकू सिंह ने कमाल की बल्‍लेबाजी कर गदर मचा दिया। रिंकू सिंह इस्‍ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे हैं। उन्‍हें नंबर छह पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे और आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया। उन्‍होंने केवल 63 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली। इसमें एक चौका और दो छक्‍के शामिल रहे। वे अपनी टीम की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। यही कारण था कि सेंट्रल जोन की टीम ने 50 ओवर में 207 रन का स्‍कोर खड़ा किया। सेंट्रल जोन की ओर से दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज कर्ण शर्मा रहे, जिनके बल्‍ले से 32 गेंद पर 32 रन आए। जब रिंकू सिंह क्रीज पर आए तब सेंट्रल जोन की टीम का स्‍कोर चार विकेट पर 118 रन था, यानी टीम मुश्किल दौर में थी, जहां से रिंकू ने अपनी टीम का निकाला और एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। 

आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए बनाए थे सबसे ज्‍यादा रन 
आईपीएल 2023 में वैसे तो केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन जितने भी मैच टीम ने जीते हैं, उसमें रिंकू सिंह का बड़ा योगदान रहा है। वे अपनी टीम की ओर से इस साल सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बल्‍ले से 14 मैचों में 474 रन आए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 149.52 का रहा, वहीं औसत 59.25 का था। उन्‍होंने चार अर्धशतक लगाए। वे पूरे सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में नौवें नंबर पर रहे थे। इसी के बाद से ये संभावना जताई जाने लगी थी कि रिंकू सिंह जल्‍द ही भारतीय टीम की नीली जर्सी में नजर आएंगे। और अब ये बात यही भी साबित हो गई है। एशियाड के लिए तो उनका सेलेक्‍शन हो गया है, लेकिन माना ये भी जा रहा है कि जब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी तो वहां भी वे टीम के साथ नजर आ सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x