Rishabh Pant will be added in team India for world cup BCCI gave update on his recovery | खत्म हुआ लंबा इंतजार, जल्द ऋषभ पंत को टीम में शामिल करेगा BCCI
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत से पहले एक रोड एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते ये खिलाड़ी लंबे समय के लिए खेल से दूर हो गया। क्रिकेट फैंस को पंत का इंतजार काफी समय से है। वहीं उनकी वापसी को लेकर अब एक अच्छी खबर आई है। बता दें कि पंत अपनी चोट से काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और अब बीसीसीआई उन्हें वर्ल्ड कप से फिट करने की कोशिश में लगा हुआ है।
पंत तेजी से हो रहे रिकवर
ऋषभ पंत की तेजी से रिकवरी ने बीसीसीआई और बेंगलुरु में एनसीए के मेडिकल स्टाफ को हैरान कर दिया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बीसीसीआई पंत के रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि रिकवरी की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है। पंत का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस वीडियो में पंत बिना बैसाखी के चल रहे थे और बिना किसी सहारे के उन्हें सीढ़ियां चढ़ते हुए भी देखा जा सकता है।
पंत लगातार कर रहे रिकवर
माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब को एक्वा थेरेपी, स्वीमिंग और टेबल टेनिस के साथ पूरा कर रहे हैं। पंत आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान खेले थे। मैदान से दूर रहना पंत के लिए एक बड़ी निराशा रही है। हालांकि खबर है कि वो खुद को व्यस्त और सकारात्मक बनाए हुए हैं। लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि पंत वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हो भी पाएंगे या नहीं।
WTC फाइनल में खली कमी
ऋषभ पंत की कमी क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार गई। टेस्ट क्रिकेट में लंब समय से पंत टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। खासकर विदेश में उनका खेल एक अलग लेवल का रहता आया है। ऐसे में उनकी वापसी का इंतजार हर एक क्रिकेट फैन को है।