Rishi Sunak: बुलेटप्रूफ जैकेट पहन एक्शन में दिखें ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, 20 देशों के 105 लोग गिरफ्तार



<p style="text-align: justify;"><strong>Britain:</strong> ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हाल ही में नए अवतार में नजर आए हैं. दरअसल, ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ब्रिटेन के गृह विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी छापेमारी की है. इस अभियान के तहत 20 अलग-अलग देशों के 105 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बुलेटप्रूफ जैकेट पहने 43 वर्षीय सुनक को देख लोग हैरान रह गए. सुनक ने उत्तरी लंदन के ब्रेंट में इस सप्ताह की शुरुआत में ऐसे अभियान में हिस्सा लिया और आव्रजन अधिकारियों को कार्रवाई करते हुए देखा. गौरतलब है कि अगले साल संभावित आम चुनावों से पहले सुनक ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में जगह दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अवैध कामगारों से हो रहा नुकसान</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अपने इस अभियान को लेकर ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने कहा कि अवैध कामगारों से हमारे समुदायों को नुकसान हो रहा है, इससे ईमानदार कामगारों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में देश भर में यह अभियान चला छापेमारी की जा रही है. ब्रिटिश सरकार का दावा है कि अवैध कामगार टैक्स नहीं भरते, जिससे देख के लोगों के जेब पर असर पड़ रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>105 विदेशी नागरिक गिरफ्तार&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने आगे कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम अपने कनूनों और सीमाओं का दुरुपयोग से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पूरे ब्रिटेन में आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने 159 जगह पर छापेमारी की, जिसमें &nbsp;105 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. ये गिरफ्तारियां रेस्तरां, कार वॉश, नेल बार, नाई की दुकानों और सुविधा स्टोर सहित वाणिज्यिक परिसरों में हुईं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम ने ट्वीट कर खुद दी जानकारी&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">छापेमारी के बाद सुनक ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि गुरुवार को मैं अप्रवासन प्रवर्तन अधिकारियों के साथ अवैध कामगारों पर शिकंजा कसने में शामिल हुआ, जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि यह देश तय करेगा कि यहां कौन आएगा? आपराधिक गिरोह नहीं आ सकता. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Dog Rescue Video: 300 फीट ऊंची चट्टान से गिरा कुत्ता दलदल में फंसा, 90 मिनट में एयरलिफ्ट कर बचाया" href="https://www.abplive.com/news/world/watch-us-coast-guard-rescued-a-german-shepherd-dog-stranded-on-beach-by-helicopter-video-viral-2434140" target="_blank" rel="noopener">Dog Rescue Video: 300 फीट ऊंची चट्टान से गिरा कुत्ता दलदल में फंसा, 90 मिनट में एयरलिफ्ट कर बचाया</a></strong></p>



Source link

x