Rivers In Spate Due To Heavy Rains In Himachal Administration Advises People To Avoid Unnecessary Travel – हिमाचल में फिर भारी बारिश से नदियां उफान पर, प्रशासन की लोगों से गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह


हिमाचल में फिर भारी बारिश से नदियां उफान पर, प्रशासन की लोगों से गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह

हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला:

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोग सहम गए हैं. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार से ही भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने स्‍थानीय लोगों को सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. हिमाचल ट्रैफिक, टूरिस्‍ट एंड रेलवे पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि राज्‍य के कई हिस्‍सों में बीती रात से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. कई नदियां और नाले उफान पर हैं, इसलिए सतर्क रहें. गैर जरूरी यात्रा और नदियों की यात्रा से बचें.   

यह भी पढ़ें

स्थानीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए शनिवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 23 से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को राज्य के चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं, जबकि ऊना, हमीरपुर, लाहौल और स्पीति तथा किन्नौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की से भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे तक पिछले 24 घंटों में पालमपुर में सर्वाधिक 147 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. इसके बाद धर्मशाला में 50 मिमी, मनाली में 34 मिमी और डलहौजी में 27 मिमी बारिश हुई.

हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, 24 जून को राज्य में मानसून का आगमन होने के बाद से भूस्खलन, बाढ़ और सड़क दुर्घटनाओं जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में 138 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, राज्य को 4,986 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इसके मुताबिक, कुल 586 मकान पूरी तरह से और 5,030 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. क्षतिग्रस्त संपत्तियों में 234 दुकानें और 1500 गौशालाएं भी शामिल हैं. राज्य में अभी भी करीब 605 सड़कें बंद हैं. अधिकारियों ने कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गई एक टीम नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य में बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day

देश प्रदेश : राजस्थान सरकार का मास्टरस्ट्रोक, ‘न्यूनतम आय गारंटी बिल’ विधानसभा में पास





Source link

x