रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार.. पूरी खबर पढ़ें
शौविक चक्रवर्ती का बहन रिया चक्रवर्ती से आमना-सामना कराएगा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
मुंबई:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले (Shushant Singh Death Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शौविक (Showik) और सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को 9 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा गया है. अब एजेंसी रिया चक्रवर्ती और शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले दोनों को आज सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया था. NCB की तरफ से दोनों की पांच दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. NCB ने दोनों की 5 दिनों की कस्टडी के साथ एक कथित ड्रग डीलर कैजन इब्राहिम को भी कोर्ट में पेश किया था.
इब्राहिम से भी इस केस में पूछताछ की जा रही है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक शौविक और मिरांडा इब्राहिम और जैद से अब्दुल बासित के जरिए ड्रग्स लेते थे. जैद और बासित दोनों ही एनसीबी की हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक इन ड्रग्स की कीमत गूगल पे के जरिए दी जाती थी. मिरांडा और शौविक को शुक्रवार को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले की जांच सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी कर रहा है. सुशांत 14 जून को मुंबई स्थित आवास पर मृ अवस्था में पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या की है. इसके बाद जुलाई में सुशांत के परिवार की रिय़ा चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.