Riyan Parag trolled after India lost against Pakistan in Emerging Asia Cup final match | पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद लोगों के निशाने पर ये खिलाड़ी, फाइनल में पूरी तरह रहा फ्लॉप


Emerging Asia Cup Final- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Emerging Asia Cup Final

Emerging Asia Cup: पाकिस्तान ए टीम ने श्रीलंका में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की टीम ने इंडिया ए की टीम को फाइनल में 128 रनों से हरा दिया। इस मैच में तैय्यब ताहिर के शतक और मुबासिर की शानदार पारी से पाकिस्तान ने 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। भारतीय टीम की हार में कई खिलाड़ी जिम्मेदार रहे, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसे सोशल मीडिया पर फैंस इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार मान रहे हैं।

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी हुआ ट्रोल

एंडिया ए के लिए खेलने वाले रियान पराग एक बार फिर से उनके खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद से ही ये खिलाड़ी ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। फाइनल मुकाबले में 350 रन से ज्यादा के टोटल का पीछा करते हुए टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रियान से उम्मीद की जा रही थी कि वो एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाएंगे। लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गया।

दूसरी बार जीती पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले साल 2019 में भी पाकिस्तान की जूनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर यह खिताब जीता था। वहीं टीम इंडिया ने एकमात्र आखिरी बार 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टाइटल जीता था। यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम इस मैच में खराब अंपायरिंग का जरूर शिकार हुई लेकिन खराब गेंदबाजी और मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी भी टीम के हार का कारण रही।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x