Road Safety Sign Why Are White And Yellow Lines Made On The Roads Know What They Mean
Road Safety Sign: सड़क पर चलते समय हमें कई तरह के ट्रैफिक साइन दिखाई देते हैं. ये साइन हमें दुर्घटना से बचाने से लिए बनाए जाते हैं. आप ज्यादातर ट्रैफिक नियमों का पालन करते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने सड़कों पर बनी धारियों के बारे सोचा है? क्या कभी धारियों के अनुसार अपने वाहन को चलाया है? बहुत सारे लोगों को तो शायद इनका मतलब भी मालूम नहीं होगा कि ये किसलिए बनाई जाती हैं.
Table of Contents
सुरक्षा के लिए बनी होती हैं ये लाइनें
दरअसल, ये धारियां सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होती हैं. इसीलिए इन्हे बनाया जाता है. आज हम आपको इन धारियों का मतलब समझाकर रोड सेफ्टी से जुड़ी काम की जानकारी देंगे. भारत में आपको सड़कों पर मुख्य रूप से पांच तरह की लाइनें नजर आएंगी.
सफेद पट्टियां (Broken white lines on road)
कई सड़कों पर कुछ-कुछ दूरी पर सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं. इनका मतलब होता है कि उस सड़क पर ओवरटेक किया जा सकता है, बीच में U-Turn भी ले सकते हैं और लेन भी बदल सकते हैं. हालांकि, ऐसा करने से पहले आपको आगे-पीछे ध्यान जरूर दे लेना चाहिए.
सफेद लाइन (Continuous White Line)
बहुत-सी जगह सड़क पर आपने एक बिना टूटी सफेद लाइन दूर तक बनी हुई देखी होगी. ध्यान रखें जिस भी सड़क पर यह लाइन बनी हो, वहां आपको लेन नहीं बदलनी है, ना ही आप यहां U-Turn ले सकते हैं और ना ही ओवर टेक करना है. ऐसी लाइन का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं उसी में रहें. हालांकि, हादसा होने की संभावना होने पर या फिर मुड़ने के लिए आप लेन बदल सकते हैं. सड़कों पर इस तरह की लाइन आपको ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलेंगी, क्योंकि ऐसे इलाकों में दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है.
पीली लाइन (Continuous Yellow Line)
सड़कों पर बहुत सी जगह आपको सीधी पीले रंग की लाइनें भी देखने को मिल सकती हैं. ये कंटीन्यूअस होती हैं और यहां आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी ही साइड में रहते हुए. ऐसी सड़क पर लाइन पार कर दूसरी लेन में नहीं जाना होता है. ये लाइन आमतौर पर उन सड़कों पर बनाई जाती हैं, जहां पर विजिबिलिटी लो होती है.
दो पीली लाइनें (Double Continuous Yellow Line)
कुछ सड़कों पर अक्सर बहुत हादसे होते हैं. ऐसी सड़कों पर दो पीली लाइनें बनाई जाती हैं. ये सबसे ज्यादा सख्त नियम वाली लकीरें होती हैं. ऐसी जगह पर लेन बदलना, ओवरटेक करना और यू-टर्न लेना सख्त मना होता है. ऐसी जगह आप अपनी लेन में रहते हुए भी ओवरटेक नहीं कर सकते हैं.
पीली पट्टियां (Broken Yellow Line)
टूटी हुई पीली लाइन वाली सड़क पर आप अपनी लेन में रहते हुए ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न भी के सकते हैं. इसके अलावा, यहां आप लाइन की दूसरी तरफ जाकर भी ओवरटेक कर सकते हैं. हालांकि, आपको इसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें – कहीं मकड़ी तो कहीं खाते हैं मछली की आंख, अजीबो-गरीब नाश्तों की ये लिस्ट देखकर हैरान हो जाएंगे आप!