Rohit Sharma First Time Said This On Losing World Cup 2023 On The Great Indian Kapil Show Latest Episode – वर्ल्ड कप 2023 हारने पर पहली बार आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, कपिल शर्मा से बोले


वर्ल्ड कप 2023 हारने पर पहली बार आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, कपिल शर्मा से बोले- कॉन्फिडेंस था कि हम...

वर्ल्ड कप 2023 हारने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द

नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड शनिवार को आ गया है, जिसमें इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शिरकत की. इस दौरान शो में खूब सारी मस्ती भी देखने को मिली. लेकिन एक सवाल जो हर कोई जानना चाहता था वह था वर्ल्डकप 2023 को हारने के बाद रोहित शर्मा का क्या रिएक्शन था. वहीं शो में भी इसी बारे में मुंबई इंडियन्स प्लेयर ने बात की और अपनी बात रखी. आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने क्या कहा…

यह भी पढ़ें

लेटेस्ट एपिसोड में जब कपिल शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे विश्व कप में अविश्वसनीय रूप से अच्छा खेला, लेकिन आखिरी मैच में किसी तरह यह उनके हाथ से फिसल गया. तो उन्होंने रोहित से पूछा कि उस पल उन्हें कैसा महसूस हुआ था. जिसका जवाब देते हुए रोहित ने कहा, यह कहना बड़ा मुश्किल है क्योंकि मैच के पहले हम दो दिन अहमदाबाद में थे. हम प्रैक्टिस किए. एक अच्छा मोमेंटम टीम का बना हुआ था. बोलते हैं जैसे कि ऑटोपायलेट में टीम चल रही थी.”

आगे उन्होंने कहा, जब फाइनल मैच स्टार्ट हुआ…हमने शुरुआत अच्छी की. शुभमन गिल जल्दी आउट हो गया था. लेकिन उसके बाद विराट और मेरा थोड़ा सा एक पार्ट्नरशिप हो गया था. तो कॉन्फिडेंस था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकेंगे. पर फाइनल में जब आप खेलते हो, बड़े मैच में… रन लगा दोगे बोर्ड पे तो सामने वालों के ऊपर प्रैशर होगी. चाहे हो 100 रन क्यों ना हो. क्योंकि उसको बनाना ही वो रन और प्रैशन में कोई भी टीम फिसल सकती है. लेकिन उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला. ऑस्ट्रेलिया ने… उनका बड़ा पार्ट्नरशिप भी हो गया था. 

इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें सपोर्ट करते हुए कहा कि वह भले ही मैच हार गए लेकिन हमारा दिल जीत लिया. इसके बाद उन्हें वहां मौजूद ऑडियंस ने तालिया बजाई. गौरतलब है कि बीते साल हुए वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया भले ही हार गई थी. लेकिन फैंस ने टीम को खूब सपोर्ट किया था. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान





Source link

x