Rohit Sharma gave a big update on Shreyas Iyer fitness before one day world cup 2023 | कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप से पहले टीम में होगी इस खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री!


Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल हर एक मुकाबला काफी अहम है। इस साल टीम को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में उतरना है। लेकिन इन बड़े टूर्नामेंट्स से पहले टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। नतीजन वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले तक टीम का कॉम्बिनेशन तय नहीं है और ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इन बड़े टूर्नामेंट्स के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इस खिलाड़ी के वर्ल्ड कप में उतरने पर भी अभी डाउट बना हुआ है।

वर्ल्ड कप खेल पाएगा ये खिलाड़ी

बता दें कि वर्ल्ड कप में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि इस टूर्नामेंट तक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट हो पाएंगे या नहीं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अय्यर वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। वहीं कुछ में ऐसा माना जाता है कि अय्यर वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगे। अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद अय्यर की इंजरी पर एक बड़ा बयान दिया है। रोहित ने एक इवेंट के दौरान अय्यर पर बात करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं। इसलिए वर्ल्ड कप से पहले हम फिंगर्स क्रॉस कर सकते हैं। रोहित के इस बयान से कुछ साफ तो नहीं हुआ लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि अय्यर फिटनेस हासिल कर सकते हैं।

अय्यर को लेकर कई रिपोर्ट्स आईं सामने

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि श्रेयस अय्यर काफी हद तक अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन मैच फिट होने में अभी समय लगेगा, ऐसे में ये खिलाड़ी हो सकता है कि एशिया कप 2023 से बाहर रहें। लेकिन अय्यर अगर एशिया कप नहीं खेलते हैं तो उनका सीधा वर्ल्ड कप में उतरना काफी नकुसानदायक हो सकता है। लंबे समय से सबसे अहम 4 नंबर पर बैटिंग करने वाले अय्यर का वर्ल्ड कप से पहले फिट होना बहुत जरूरी है क्योंकि टीम को अबतक उनका कोई अच्छा रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है।

वर्ल्ड कप जीतने की पूरी कोशिश- रोहित

इसके अलावा रोहित ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है, हम किसी भी साल की तरह भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का सबसे अच्छा मौका पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। बता दें कि टीम इंडिया ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x