Rohit sharma more run than ms dhoni in international cricket wtc final 2023 ind vs aus । रोहित शर्मा ने चकनाचूर किया धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया ये कीर्तिमान
WTC Final 2023 India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित ने किया कमाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहली पारी में 15 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 17115 रन बनाए हैं। वहीं, धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तीनों फॉर्मेट में 17092 रन बनाए हैं।
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर- 34357 रन
विराट कोहली- 25385 रन
राहुल द्रविड़- 24064 रन
सौरव गांगुली- 18433 रन
रोहित शर्मा- 17115 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 17092
भारत को जिताए कई मैच
रोहित शर्मा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में 3379 रन, 243 वनडे मैचों में 98825 रन और 148 टी20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।