Rohit Sharma PC: टीम इंडिया के कप्तान ने दी Good News, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात
Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।
मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।
रोहित शर्मा की घुटने की चोट पूरी तरह से ठीक, प्रैक्टिस भी की
रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर भी अपडेट दिया। इससे पहले खबरें आ रही थी कि कप्तान के घुटने में चोट लग गई है। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि उनका घुटना अब बिल्कुल ठीक है। यानी कोई दिक्कत की बात नहीं है। ये सबसे बड़ी और अच्छी खबर टीम इंडिया के नजरिए से है। उन्होंने बताया कि अब तक दो अभ्यास सत्र हुए हैं और सब ठीक है। खबर ये भी है कि पीसी के बाद रोहित शर्मा जब वापस अपने साथी खिलाड़ियों के पास पहुंचे तो थोड़ी देर के बाद खुद भी मैदान में उतरे और उसके बाद बल्लेबाजी की प्रैक्टिस भी की। यानी रोहित शर्मा को लेकर जो संदेह था, वैसा कुछ नहीं है, वे खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS के बीच चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, अचानक हुआ बड़ा ऐलान
मनु भाकर को मिल सकता है खेल रत्न, खेल मंत्रालय ने दिया जवाब; फाइनल लिस्ट नहीं हुई तय