Rohit Sharma Reaction After India Beat England By 100 Runs In World Cup 2023 Match At Lucknow । इंग्लैंड के खिलाफ जीत को रोहित शर्मा ने बताया खास, सीनियर खिलाड़ियों को लेकर दिया ये बयान


Virat Kohli And Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : AP
विराट कोहली और रोहित शर्मा

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे मैच में 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और कप्तान रोहित शर्मा के 87, सूर्यकुमार यादव के 49 रनों की बदौलत 50 ओवरों में टीम 9 विकेट के नुकसान पर 229 का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी थी। इसके बाद भारतीय टीम के विजयी अभियान को जारी रखने का दारोमदार एक बार फिर से गेंदबाजों के कंधों पर था और उन्होंने निराश नहीं करते हुए इंग्लैंड की पारी को सिर्फ 129 रनों पर ही समेट दिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद इसे बेहद खास बताया।

सीनियर खिलाड़ियों ने निभाई अपनी भूमिका

कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद कहा कि ये ऐसा मैच था जहां टीम के सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन खेल दिखाया। हमारे सभी अनुभवी खिलाड़ी सही समय पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए हमें इस मैच में जीत दिलाई। पहले पांच मैचों में हमने लक्ष्य का पीछा किया था। इस मैच में हमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हमें इस पिच पर शुरू में चुनौती का सामना करना पड़ा और उन्होंने हमारे खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमारी कोशिश इस पिच पर एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने की थी। हम आज बल्लेबाजी में बेहतर नहीं कर सके हमने पहले तीन विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो फिर आप एक लंबी साझेदारी करने की कोशिश करते हैं जो हम करने में कामयाब भी हुए। लेकिन हमने बीच इसे भी गंवा दिया था। हमारी पारी जब खत्म हुई तो मुझे उस समय लगा कि हमने करीब 30 रन इस पिच पर कम बनाए।

हमारे तेज गेंदबाजों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया

रोहित ने इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर कहा कि आप इस तरह की गेंदबाज हर दिन नहीं देखते हैं। जब आप पारी शुरू कर रहे होते हैं तो आप अपने तेज गेंदबाजों से शुरू में कुछ विकेट की उम्मीद करते हैं जिससे विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सके। हमारे तेज गेंदबाजों के पास जिस तरह का अनुभव है उससे मुझे लगता है कि उन्हें सिर्फ बैक करने की जरूरत है और वह आपको अहम समय पर विकेट निकालकर देंगे और आज उन्होंने उसी तरह का प्रदर्शन किया। वहीं हमारी टीम में इस समय मौजूद स्पिनर्स और तेज गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और वह इन हालातों में किस तरह की गेंदबाजी करनी चाहिए उन्हें काफी बेहतर तरीके से पता है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: अंग्रेज टीम ने भारत के सामने टेके घुटने, ये खिलाड़ी रहे जीत के सबसे बड़े हीरो

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया पीछे, अब सचिन के कीर्तिमान पर होंगी नजरें

Latest Cricket News





Source link

x