Rohit Sharma Test Captaincy Ajinkya Rahane and Shubman Gill Will be Option Team India BCCI | रोहित शर्मा से क्या जाने वाली है कप्तानी, फिर कौन संभालेगा कमान; ये रहे 2 ऑप्शन
[ad_1]
Rohit Sharma
Rohit Sharma Team India : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस न केवल निराश हैं, बल्कि आक्रोश में भी हैं। हर बार भारतीय टीम से उम्मीद लगाई जाती है कि इस बार तो कम से कम आईसीसी की ट्रॉफी घर आएगी, लेकिन सपना टूट जाता है। जब टीम जीतती है तो फैंस प्लेयर्स को सिर आंखों पर बिठाते हैं और जब हारती है तो फिर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने में भी देरी नहीं करते। जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे, तब जब भारतीय टीम हारती थी तो यही कहा जाता था कि अब वो समय आ गया है कि रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया जाना चाहिए, लेकिन अब जब रोहित शर्मा कप्तान हैं तो भी आईसीसी का खिताब नहीं ही आया है। अब यही बातें फिर कही जाने लगी हैं कि रोहित शर्मा को भी कप्तानी से हटाया जाना चाहिए, कम से कम टेस्ट में तो जरूर ही। लेकिन सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भी ऐसा ही सोचते हैं। अगर हां, तो फिर भारतीय टीम का अगला कप्तान कौन होगा।
डब्ल्यूटीसी में लगातार दो बार से टीम इंडिया को फाइनल में मिली है हार
डब्ल्यूटीसी में अब तक दो साइकिल खेली जा चुकी हैं, यानी दो संस्करण हो चुके हैं। हर बार भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साल 2021 में विराट कोहली कप्तान थे, तब टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी और इस बार यानी 2023 में रोहित शर्मा कप्तान हैं तो भी फाइनल तक पहुंची, लेकिन असल संकट कुछ और है। मुश्किल ये है कि असली बाधा हम पार नहीं कर पा रहे हैं। साल 2021 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने चारो खाने चित्त किया। साल 2021 के फाइनल के कुछ ही समय बाद विराट कोहली से टेस्ट कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को दे दी गई थी। तो क्या अब रोहित शर्मा की बारी है। टीम इंडिया अगले सीजन के लिए अगले महीने वेस्टइंडीज के टूर पर जाने वाली है। पहले भारतीय टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। यानी अगले डब्ल्यूटीसी के लिए मिशन का आगाज हो जाएगा। लेकिन इस सीरीज के लिए क्या टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बदला जाएगा। इसकी संभावना काफी कम नजर आती है। वैसे तो शायद ही सेलेक्टर्स अभी रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने के मूड में होंगे, साथ ही ऑप्शन भी बहुत कम हैं।
अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल के नामों पर हो सकता है विचार
वैसे अगर देखा जाए तो टेस्ट टीम इंडिया उस दौर से गुजर रही है, जहां दूसरी लाइन के खिलाड़ी काफी कम हैं। खास बात ये है कि इस साल के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जब बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। इसलिए अब ये अंदाजा लगाना कठिन है कि बीसीसीआई अगले कप्तान के तौर पर किसे देख रहा है। वैसे तो ऑप्शन के तौर पर देखा जाए तो अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर सकते हैं, विराट कोहली के जमाने में भी उन्होंने कप्तानी की है और भारतीय टीम को कई बड़ी जीतें भी दिलाई हैं। वहीं शुभमन गिल एक बेहतर कप्तानी के ऑप्शन हो सकते हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। हालांकि आने वाले वक्त में ये देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई रोहित शर्मा और टीम इंडिया को लेकर आगे क्या कुछ फैसला करती है।
[ad_2]
Source link