rohit sharma thumb injury before wtc final 2023 india vs australia cricket team world test championship। WTC फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को अचानक लगा तगड़ा झटका, इंजर्ड हो गया ये खतरनाक खिलाड़ी


Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Cricket Team

India vs Australia WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 44 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। वहीं, टीम इंडिया ने 32 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले ही टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है। 

ये खिलाड़ी हो गया चोटिल  

इंडिया टीवी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट में प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो गए हैं। उनके अंगूठे में चोट लग गई है। वह मैदान से बाहर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद रोहित वापस मैदान पर आए गए। फाइनल से कुछ दिन पहले ही भारतीय कप्तान को हाथ में बैंडेज बांधे हुए देखा गया था। अब उनके चोट लग गई है। इससे भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती हैं। 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में 3379 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

x