Rolex की घड़ी इन Smartwatch की डिजाइन के सामने हो जाएगी फेल, 3,499 से शुरू होती है प्राइस
Table of Contents
हाइलाइट्स
फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में SpO2 मीटर मिलेगा
स्मार्टवॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी
ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से कर सकेंगे आप कॉल
नई दिल्ली. Rolex Watch वीयर करने का सभी का मन होता है. बहुत से लोग इसकी फर्स्ट कॉपी खरीद लेते हैं. लेकिन हम आपके लिए Rolex Watch को डिजाइन और फीचर्स में टक्कर देने वाली स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर आए हैं. ये स्मार्टवॉच मेटल स्ट्रीप और लेदर स्ट्रीप में आती हैं. आइए जानते हैं Firebolt की Quantum स्मार्ट वॉच सीरीज के बारे में…..
Rolex Watch अपने फीचर्स और यूनिक डिजाइन के लिए जानी जाती हैं. साथ ही ये वॉच अपनी प्रीमियम रेंज के लिए भी लोगों को लुभाती हैं. लेकिन मार्केट में फीचर्स और डिजाइन के मामले में Rolex को टक्कर देने के लिए कई कंपनी आ गई हैं. जिसमें फॉयर-बोल्ट सबसे अग्रणी कंपनी है जो कि, Rolex को जैसी स्मार्टवॉच पेश कर रही है.
यह भी पढ़ें- अब AC, TV और म्यूजिक सिस्टम के लिए नहीं पड़ेगी रिमोट की जरूरत, इस डिवाइस से होंगे कंट्रोल
Firebolt quantum स्मार्टवॉच
फॉयर-बोल्ट ने quantum सीरीज में कई स्मार्टवॉच पेश की हैं. ये स्मार्टवॉच मल्टी कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. quantum स्मार्टवॉच की शुरुआती प्राइस 19,999 रुपये है, लेकिन आप इन्हें ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से 3,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Firebolt quantum की डिजाइन
फॉयर-बोल्ट की ये स्मार्टवॉच राउंड सर्कल में आती है. इसमें नंबर पैटर्न रोमन में दिया है. साथ ही इन स्मार्टवॉच में मेटल की स्ट्रीप दी गई है. Firebolt quantum स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. जिसमें 240×240 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 350 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
Firebolt quantum के फीचर्स
फायर बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में SpO2, हार्ट रेटिंग मॉनिटर के साथ कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इन स्मार्टवॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है.
.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 18:51 IST