Roop Rang Sringar Store Medininagar Palamu give Bridal weeding jewellery on rent at starting 1000 rupees


Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Palamu News: पलामू में स्थित रूप रंग श्रृंगार स्टोर पर दुल्हन को रेंट पर गले का हार मिल रहा है. इस सेवा के तहत दुल्हन अपनी पसंद के गहने 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक रेंट पर ले सकती है.

X

दुल्हन

दुल्हन हार

पलामू. शादी का सीजन चल रहा है और इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए यह समय बेहद खास होता है, जहां दूल्हा और दुल्हन दोनों ही आकर्षण का केंद्र होते हैं, वहीं दुल्हन पहली बार 16 श्रृंगार करती है और सबसे खास और अलग दिखना चाहती है. इसके लिए वह महंगे लहंगे और गहने पहनती है, लेकिन अगर आपके पास बजट कम है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप महंगे गहनों को कम पैसों में पा सकते हैं.

दरअसल, पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के रूप रंग श्रृंगार स्टोर में दुल्हनों के लिए खास सुविधा है. यहां दुल्हनों को रेंट पर उनके पसंद के गहने दिए जाते हैं, वो भी कम दरों में। अगर आपके पास भी बजट की कमी है, तो आप लहंगे के मैचिंग में अपने पसंदीदा दुल्हन सेट को रेंट पर ले जा सकते हैं.

1000 रुपये में रेंट पर ले सकते हैं गहने
संचालक राजीव कुमार ने लोकल18 को बताया कि उनके पास अनेकों प्रकार के दुल्हन सेट हैं, जिन्हें कोई भी रेंट पर ले सकता है. जो लोग नया ब्राइडल सेट खरीद नहीं सकते, उन्हें रेंट पर गले का सेट दिया जाता है, जो आपके लहंगे के मैचिंग पर होता है. इसमें पिंक, ग्रीन, रेड, येलो, बेबी पिंक समेत सभी तरह के डिजाइन उपलब्ध हैं. ये सेट 1000, 1500 और 2000 रुपये तक रेंट पर दिए जाते हैं। 24 घंटे की बुकिंग का समय रहता है, जिसके लिए 1000 से 2000 रुपये तक लिए जाते हैं.

सिक्योरिटी मनी जमा होती है
राजीव कुमार ने आगे बताया कि जो भी गहने रेंट पर दिए जाते हैं, उनके लिए सिक्योरिटी मनी जमा की जाती है. उनके पास 5,000 से लेकर 15,000 रुपये तक के दुल्हन सेट हैं, जिनके लिए सिक्योरिटी मनी जमा की जाती है. उन्होंने कहा कि जिस दुल्हन सेट की जितनी कीमत होती है, उसके लिए उतने पैसे लिए जाते हैं। रेंट के पैसे काटकर बाकी पैसे वापस कर दिए जाते हैं.

ऐसे करें संपर्क
राजीव कुमार ने बताया कि उनके पास अलग-अलग डिजाइन के दुल्हन सेट उपलब्ध हैं, जिन्हें बुकिंग के बाद ग्राहक के लिए रख दिया जाता है. इसके लिए आप मेदिनीनगर शहर के बाजार स्थित रूप रंग दुकान में संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 7004097508 पर संपर्क कर सकते हैं.

homejharkhand

अब शादी हो महंगी नहीं! पलामू में यहां रेंट पर मिल रहा दुल्हन के गले का हार



Source link

x