Route of 6 trains changed due to renovation taking place at Jaipur Railway Station, these trains will run via Phulera-Ringas
काजल मनोहर/जयपुर ग्रामीण. जयपुर स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे ने 6 ट्रेनों का रूट बदला है. इन ट्रेनों का रूट बदलकर कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार 6 ट्रेनें फुलेरा-रींगस होते हुए चलेगी. इन ट्रेनों का ठहराव नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशनों पर भी रहेगा.
फुलेरा-रींगस होकर चलेगी ये ट्रेन
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर चार से छह अगस्त तक रामेश्वर से रवाना होने के बाद फुलेरा-रींगस होकर चलेगी. मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन एक जून से तीन अगस्त तक फिरोजपुर से रवाना होकर रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी. ये रास्ते में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 व 30 मई, एक से 8 जून और 10 जून से 7 अगस्त तक जैसलमेर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस होकर चलेगी. मार्ग में ट्रेन फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं, संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28, 29 व 31 मई से सात जून तक और 9 जून से 6 अगस्त तक काठगोदाम से रवाना होकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफ़ास्ट ट्रेन 29 मई से सात अगस्त तक दिल्ली से रवाना होने के बाद रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से सात अगस्त तक जोधपुर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 21:08 IST