RPSC पशु परिचर भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, इस दिन तक दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 के सभी चरणों के मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

अगर किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या इनके जवाब के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 28 जनवरी मध्य रात्रि से 30 जनवरी रात्रि 23:59 बजे तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकता है.

क्या बोले बोर्ड सचिव

बोर्ड सचिव डॉ.बीसी बधाल ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये थे. अपलोड किये गए मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है.

जानिये कब बोर्ड पर आपत्ति दर्ज होगी?

उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है. इसलिए परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करने की बात कही गई है.

परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से जमा करवाने हैं. ऑनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी.

मूल कंटेंट में कूटरचना कर अपलोड होगा

जानकारी के अनुसार आपत्तियों के लिये पोर्टल पर मानक, प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन करना होगा. ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखना है. संदर्भ में पुस्तक, लेखक व प्रकाशक के नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: कोई भी IAS कब बनता है DM, इसके लिए कौन-कौन से पड़ाव करने पड़ते हैं पार?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x