RPSC सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के कुल 14 पद भरे जाएंगे. इनमें डॉक्यूमेंट्स डिवीजन (1 पद), फिजिक्स डिवीजन (1 पद), बायोलॉजी डिवीजन (2 पद), सीरोलॉजी डिवीजन (1 पद), टॉक्सिकोलॉजी डिवीजन (1 पद), नारकोटिक्स डिवीजन (1 पद), डीएनए डिवीजन (4 पद) और साइबर फॉरेंसिक डिवीजन (3 पद) शामिल हैं.
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
भर्ती के लिए आवश्यक पात्रता, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और अन्य शर्तें जानने के लिए उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/OBC/PwBD और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा.
सबसे पहले recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर SSO 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें. पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें. आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. आवेदन का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
आज, 17 जनवरी, इस भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है. जो उम्मीदवार इस सुनहरे मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर बनने के अपने सपने को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाएं.
Published at : 17 Jan 2025 11:55 AM (IST)