RRB Job application last date extended to 16 February 2025 know every detail
RRB Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी RRB बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. RRB ने मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके आखिरी तारीख डिपार्टमेंट ने बढ़ा दी है. पहले आवेदन के उम्मीदवारों के पास 6 फरवरी तक का मौका था, लेकिन अब रेलवे 10 दिन एक्स्ट्रा देने जा रहा है.
जी हां अब इन पदों को लिए मांगे गए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2025 कर दी गई है. रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए आप डिटेल्ड नोटिफिकेशन और फॉर्म इसकी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर चेक कर सकते हैं. आपको बताते चलें कि रेलवे रिक्रूमेंट बोर्ड मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के अंतर्गत 1036 पदों पर भर्ती कर रहा है.
इन पदो के लिए मांगे गए हैं आवेदन
उम्मीदवार रविवार 16 फरवरी 2025 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेलवे में सरकारी नौकरी करने का उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है. जिस भी उम्मीदवार ने 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ाई की है, उन सभी के लिए रेलवे मौका लेकर आया है. रेलवे में टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड/डीएलएड/टीईटी की डिग्री होना जरूरी है. रेलवे में प्रशिक्षित शिक्षक पदों के लिए कुल 187 पद हैं. इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के 338 पद, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक के 03 पद, मुख्य विधि सहायक के 54 पद, सरकारी वकील के 20 पद जूनियर अनुवाद के 130 पद तो वहीं लाइब्रेरियन के 10 पदों समेत कुल1036 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में घटा ड्रॉपआउट रेट, सरकारी स्कूलों पर बढ़ रहा भरोसा; आर्थिक सर्वेक्षण में चौंकाने वाले दावे
इतनी होगी उम्र सीमा, फॉर्म के लिए देने होंगे इतने रुपये
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पद के अनुसार 33 से 48 वर्ष तक निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. आवेदन के साथ उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार शुल्क जमा करना आवश्यक है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. बिना आवेदन शुल्क के आवेदन अधूरे माने जाएंगे और निरस्त कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मौजूद अखाड़े में कौन-कौन से होते हैं पदाधिकारी, कैसे तय होता है इनका क्रम?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI