RRB NTPC 2024 : आरआरबी एनटीपीसी भर्ती को लेकर अहम नोटिस, वैकेंसी और अंतिम तिथि पर आई ये जानकारी


RRB NTPC 2024 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 को लेकर एक नोटिस जारी किया है. यह अहम नोटिस दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने दिव्यांग वर्ग के लिए रिक्तयां शामिल करने के बाद वैकेंसी टेबल को संशोधित किया गया है. इसके मद्देनजर सिर्फ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी है.

अब दिव्यांग उम्मीदवार (सिर्फ 40 फीसदी या इससे अधिक विकलांगता वाले) के लिए आवेदन की नई अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है. जबकि आवेदन शुल्क 28 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है. दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थी अपने अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जा सकेगा. जबकि अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर ही रहेगी.

RRB NTPC Inter Level 2024 : रेलवे में कितनी मिलेगी सैलरी?

पद का नाम 7th CPC में पे स्केल बेसिक सैलरी 
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 2 19900 रुपये
अकाउंट़्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 2 19900 रुपये
ट्रेन क्लर्क 2 19900 रुपये
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क 3 21700 रुपये

कितने पदों पर होगी भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के तहत कुल 3445 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क की 2022, ट्रेन क्लर्क की 72, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट की 361 और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट की 990 वैकेंसी शामिल है.

ये भी पढ़ें 

Job After LLB : एलएलबी करके कैसे बनते हैं सरकारी वकील, कितनी पाते हैं सैलरी, काम भी जानें

Air Force Agniveer Exam 2024: अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा स्थित, वायुसेना ने घोषित की नई तारीख

Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, RRB jobs, RRB Recruitment



Source link

x