Rs 650 Crore Fraud Case: Supertech Promoter Sent On 12-day ED Remand – 650 करोड़ रुपये का फ्रॉड मामला : Supertech के प्रमोटर को 12 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया
नई दिल्ली:
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने Supertech के प्रमोटर आरके अरोड़ा को 12 दिन के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी. बदा दें कि Supertech के प्रमोटर आरके अरोड़ा पर 650 करोड़ रुपये का फ्रॉड करने का आरोप है. ED ने बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हमारी अभी तक की जांच में ये बात निकल कर आई है कि इस मामले में घर के खरीददारों के दिए पैसे को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है. जिन लोगों ने पैसे दिए ऐसे 600 मकान के खरीददार हैं जिन्हें अभी तक घर नहीं मिला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में इनके ऊपर दो दर्जन के करीब FIR दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें
वहीं, सुनवाई के दौरान Supertech के वकील ने कहा कि रिमांड अप्लीकेशन की कॉपी में कई तथ्य छिपाए गए हैं. वकील ने कहा कि जब इस पूरे मामले की जांच पूरी हो चुकी है तो अब किस बात के लिए रिमांड मांगी जा रही है. वकील का यह भी कहना है कि ED ने जो प्रापर्टी अटैच की है वो Supertech कंपनी की है ही नहीं . 2021 से लगातार पूछताछ हो रही है और जांच हो रही है जिसमें सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रिमांड कॉपी में कहा गया है कि ब्रीच आफ ट्रस्ट किया गया है. क्या ब्रीच आफ ट्रस्ट मनी लॉड्रिंग है क्या फ्लैट टाइम से न देना मनी लॉड्रिंग है. खुद सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि फंड अरेंज करके होम बॉयर को फ्लैट देंगे.