RSMSSB CET Result 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम रिजल्ट घोषित,  8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार Qualified



cs1oiolo mppsc dental surgeon result RSMSSB CET Result 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम रिजल्ट घोषित,  8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार Qualified


नई दिल्ली:

Rajasthan Graduate Level CET Result 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बुधवार की शाम आरएसएमएसएसबी सीईटी ग्रेजुएट लेवल 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. राजस्थान सीईटी 2024 में 8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार क्वालीफायड हुए हैं. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) दिया है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. राजस्थान सीईटी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में वेबसाइट पर उपलब्ध है. RSMSSB CET Graduate Level result: डायरेक्ट लिंक

ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन

आरएसएसबी के आलोक राज ने कहा, ”सीईटी ग्रेजुएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है, करीब 8.5 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह परीक्षा 27-28 सितंबर को 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थी, 600 में से कोई भी प्रश्न हटाया नहीं गया,  सिर्फ एक प्रश्न का उत्तर बदला गया. स्कोरकार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. सफल अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई.”

ग्रेजुएट स्तर की नौकरियां 

राजस्थान सीईटी 2024 स्कोरकार्ड जारी होने के बाद बोर्ड से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड होगा. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, वे सभी अब ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नौकरियां पोस्ट की गई हैं. राजस्थान सीईटी परीक्षा का आयोजन प्रदेश में जिलेदार, पटवारी, जूनियर अकाउंटेंट सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), प्लाटून कमांडर, तहसील सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित किया गया है.

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा 

हेल्पलाइन नंबर भी जारी 

यदि किसी उम्मीदवार को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से रिजल्ट देखने में कोई कठिनाई आती है, तो वह अपना रिजल्ट आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा वे rsmssb@rajasthan.gov.in पर मेल या फिर  0141-2722520 पर कॉल कर सकते हैं. 

सितंबर में हुई थी परीक्षा

राजस्थान सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, ग्रेजुएट लेवल परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा किया जाता है. राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 को किया गया था. परीक्षा चार शिफ्ट में हुई थी. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बोर्ड ने नवंबर में राजस्थान सीईटी 2024 आंसर-की जारी किया था, जिसपर आपत्तियां 28 नवंबर 2024 तक मांगी गई थीं. 

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पद, योग्यता देखें

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल रिजल्ट 2025 (How to Check Rajasthan CET Result 2025)

  • RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ खुलेगा. 

  • अब यहां से रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें. 

  • अंत में राजस्थान सीईटी 2024 पीडीएफ को सेव करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें. 

 




Source link

x