RSS का परिवारिक मंगल मिलन समारोह, रविंद्र जोशी बोले – इच्छा शक्ति से हर लक्ष्य संभव


नोएडा. राष्टीय स्वयं सेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि का परिवारिक मंगल मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन भाऊ राव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ. समारोह का उद्घाटन शुभारंभ कुटुंब के अखिल भारतीय संयोजक श्रीमान रविंद्र जोशी ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. समारोह में छोटी-छोटी रोचक गतिविधियां, प्रेरणादायक खेलों का आयोजन किया गया था. कई उदाहरणों के जरिये जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को परिवारिक जीवन में प्रभावशाली भूमिका निभाने के संदर्भ में मार्गदर्शन प्रदान किया. शोध के आधार पर जोशी ने अंको 8,5,2,1और शून्य का रोचक समन्वय करके, उसके माध्यम से जीवन जीने की कला की जिसप्रकार व्याख्या की वह अद्वितीय थी.

इच्छाशक्ति, ज्ञान शक्ति और क्रिया शक्ति को लेकर जीवन की महत्ता को समझाते हुए जोशी ने कहा जीवन में इन शक्तियों का समन्वय स्थापित कर कठिन से कठिन परिस्थितियों में अपने परम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. मोबाइल पार्किंग की एक नई अवधारणा की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि परिवार में किस प्रकार बच्चों को मोबाइल के प्रयोग को सीमित किया जा सकता है. भजन -भोजन,भाषा-भूषा एवं भवन- भ्रमण पर चर्चा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि किसप्रकार इनको व्यवस्थित करके एक आदर्श कुटुंब की स्थापना की जा सकती है.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 21:45 IST



Source link

x