RSS On Karnataka Election Result Gives Suggestion Congress Leader Pramod Tiwari Attack BJP ANN


UP Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव हार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बीजेपी (BJP) को नसीहत पर अब विपक्षी पार्टियों ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) का कहना है कि संघ ने मोदी सरकार और बीजेपी का भविष्य पढ़ लिया है. संघ ने 2024 की तस्वीर का आकलन करने के बाद बीजेपी को नसीहत दी है. कांग्रेस नेता ने कहा कि पहली बार संघ की तरफ से मोदी के नेतृत्व और अमित शाह के मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़े किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते वर्षों में एक भी बड़ा वादा पूरा नहीं किया. सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.

BJP को संघ की नसीहत पर कांग्रेस ने ली चुटकी

ऐसे में कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे नतीजे ही अब लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेंगे. बीजेपी को कड़वी सच्चाई स्वीकार करना मुश्किल लग रहा हो लेकिन संघ को बात समझ आ गई है. उन्होंने कहा कि संघ की टिप्पणी से बीजेपी नेताओं के करप्शन पर किए जा रहे दावों की भी कलई खुल गई है. थानों से लेकर तहसीलों तक जबरदस्त भ्रष्टाचार हो रहा है. बता दें कि संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में कहा गया है ”बीजेपी को आत्ममंथन की जरूरत है. पार्टी का बिना मजबूत आधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है.”

सीपी राय के फैसले का स्वागत है-प्रमोद तिवारी 

संस्थापक सदस्य सीपी राय का समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का प्रमोद तिवारी ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि लोग जानते हैं कि बीजेपी का विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही हो सकती है. पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में सीपी राय जैसे कांग्रेस शामिल हो रहे लोग पार्टी को मजबूती देंगे. आने वाले दिनों में दूसरे दलों के नेता भी कांग्रेस का दामन थामते नजर आ सकते हैं. 

Atiq Ahmed: गरीबों के घर का सपना होगा साकार, माफिया अतीक से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैट्स का आवंटन आज



Source link

x