RSS On Karnataka Election Result Said PM Modi Aun Hindutva Ideologies Is Not Worked BJP Gave Suggestion 2024 Lok Sabha Election ANN
RSS On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी को नसीहत दी है. संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में बीजेपी से कहा गया कि है उसे आत्ममंथन की जरूरत है. पार्टी का बिना मजबूत आधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है.
आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मा और हिंदुत्व के विचार चुनाव जीतने के लिए काफी नहीं है. आगे इसमें कहा गया है कि आइडियोलॉजी (विचारधाऱा) और केंद्रीय नेतृत्व बीजेपी के सकारात्मक पहलू हो सकते हैं.
कांग्रेस की जीत के क्या कारण हैं?
ऑर्गेनाइजर में लिखा गया है कि बीजेपी नेतृत्व ने चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को लाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दे को नहीं छोड़ा. कांग्रेस की जीत का सबसे बड़ा कारण यह ही है. आगे कहा गया है कि कर्नाटक चुनाव में जातीय मुद्दों के जरिए वोट को जुटाने का प्रयास हुआ, लेकिन ये राज्य टेक्नोलॉजी का हब है. ऐसे में ये चिंता का विषय है.
ऑर्गेनाइजर के एडिटर प्रफुल्ल केतकर ने 23 मई के एडिटोरियल में लिखा कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद ये पहली बार हुआ जब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी. ये पहली है जब संघ ने बीजेपी को चुनाव को लेकर सलाह दी है.
कर्नाटक परिणाम क्या था?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी. कांग्रेस को 224 में 135 सीटें मिली थी तो बीजेपी 66 और जेडीएस 19 पर सिमट गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने राज्य की कमान सिद्धारमैया को सौंपी है. बता दें कि चुनाव में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार 40 फीदसी कमीशन वाली है. इसका पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Politics: BJP ही नहीं… कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत से सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण सबक